-बोर्ड की वेबसाइट पर किया जा रहा अपडेट
-10वीं के 5 दिन और 12वीं के एग्जाम एक दिन में

देहरादन, 1 जून (ब्यूरो)।
दसवीं व बारहवीं बोर्ड एग्जाम में एक सब्जेक्ट में फेल होने वाले स्टूडेंट के लिए अच्छी खबर है। एक सब्जेक्ट में फेल होने वाले स्टूडेंट के लिए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कम्पार्टमेंट की डेट शीट जारी कर दी है। जुलाई माह में दसवीं व बारहवीं बोर्ड के कम्पार्टमेंट एग्जाम होंगे। जहां दसवीं क्लास के बच्चों के एग्जाम की डेट 17 जुलाई से लेकर 22 जुलाई रहेगी। वहीं बारहवीं क्लास के स्टूडेंट के सभी सब्जेक्ट्स के एग्जाम 17 जुलाई को एक ही समय पर होंगे। एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स के लिए पूर्व की भांति ही अनुशासन का पालन करना होगा।

दसवीं के एग्जाम डेट
डेट - सब्जेक्ट
17 जुलाई - मैथमेटिक्स
18 जुलाई - इंग्लिश
19 जुलाई - हिन्दी
20 जुलाई - साइंस
21 जुलाई - भाषा
22 जुलाई - सोशल साइंस

12वीं के एग्जाम केवल 17 जुलाई को
सीबीएसई की ओर से जारी डेट शीट के अनुसार बारहवीं के सभी सब्जेक्ट्स के एग्जाम एक ही दिन में होंगे। जिसमें बैंकिंग, टैक्सेशन, फैशन स्टडीज, हिन्दी, पेटिंग, कथक, योगा, इग्लिश इलेक्टिव, हिन्दी इलेक्टिव, संस्कृत, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, भूगोल, इकोनोमिक्स, सोशलॉजी, मैथ, फीजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजीकल एजुकेशन, होम साइंस, अकाउंटेंसी, कम्प्यूटर साइंस, बंगाली, फ्रेंच, इंग्लिश कोर, हिन्दी कोर, इंफोरमेशन, टूरिज्म, एग्रीकल्चर समेत सभी सब्जेक्ट्स के एग्जाम एक ही दिन सम्पन्न होंगे।

पैरेन्ट्स बोर्ड वेबसाइट का करें इस्तेमाल
सीबीएसई के अधिकारियों के अनुसार बोर्ड एग्जाम से पूर्व पैरेंट्स सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट पर नियमों की जानकारी ले सकते है। एग्जामिनेशन सेंटर में बात करना एलाउड नहीं होगा। इसके साथ ही स्टूडेंट को अनुशासन का पालन करना जरूरी होगा। दून रीजन के सभी सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों को गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।


सभी स्कूलों को एग्जाम से सबंधित जानकारी का पत्र भेज दिया गया हंै। इसके साथ ही जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे। जिसके साथ ही पैरेंट्स को बोर्ड की साइट्स पर अपडेट मिल जाएगा।
रणबीर सिंह, सीबीएसई आरओ