देहरादून (ब्यूरो)। हाल के दिनों में थाना रायपुर और थाना नेहरू कॉलोनी में वाहन चोरी के तीन चार मामले दर्ज किये गये थे। इनमें दो केस थाना रायपुर और दो थाना नेहरू कॉलोनी में दर्ज थे। 12 दिसंबर को ओएफडी रायपुर निवासी हिमांशु थाना रायपुर में अपनी मोटर साइकिल चोरी होने का केस दर्ज करवाया था। 28 दिसंबर को वाणी विहार निवासी सुबहान थाना रायपुर में ऐसी की शिकायत दर्ज करवाई थी। दिव्य विहार निवासी अरविन्द नौटियाल थाना रायपुर में और किरन थाना नेहरू कॉलोनी में मोटर साइकिल चोरी का केस दर्ज करवाया था।

ऐसे मिला चोर का सुराग
पुलिस ने इन मामलों का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया। इस टीमों ने घटना वाली जगहों के आसपास के 90 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त पुराने व जेल से छूटे हुए अपराधियों का सत्यापन कर पूछताछ की और जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। सीसीटीवी कैमरों में एक ही हुलिए वाला व्यक्ति चारों मामलों में वाहन चोरी करता हुआ देखा गया। फुटेज के फोटोग्राफ निकालकर पहचान करवाई गई तो आरोपी पूर्व में थाना रायपुर से वाहन चोरी में जेल जा चुका विनीत सजवाण निकला।

लगातार चल रहा था फरार
पुलिस ने विनीत सजवाण के घर पर दबिश दी तो वह फरार था। उसके घर वालों ने बताया कि विनीत नशे का आदी है। वह कई दिनों से घर नहीं आया है। आस-पास के लोगों और उसके रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गयी। पता चला कि विनीत मोबाइल फोन इस्तेमाल नही करता है और उसका कोई स्थायी ठिकाना भी नहीं है। तमाम प्रयासों के बाद पुलिस ने उसे एक अपाचे मोटर साइकिल के साथ औली रोड रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई कुल 12 मोटर साइकिल बरामद की, जो उसने खलंगा के थानों रोड जंगल में छिपा रखी थी।

पहले भी जा चुका है जेल
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह वाहन चोरी में रायपुर थाने से 6 महीने जेल की सजा काट चुका है। वह नशे का आदी हो गया है। रुपयों की जरूरत पूरी करने के लिए वह वाहन चोरी करता है। घर वालों ने उसे घर से निकाल रखा है। वह दिन में रेलवे स्टेशन, दून हास्पिटल और बस स्टैंड में सोता है और रात को पूरे शहर में 4-5 बजे तक घूमकर जो भी मोटर साइकिल मिलती है उसे मास्टर की खोलकर चुरा लेता है। उसने जो 12 मोटर साइकिल चुराई थी, उनमें से 5 खलंगा के जंगलों में और 6 स्टेडियम तिराहा थानो रोड पर झाडिय़ों में छुपा कर रखी थी।

आरोपी की पहचान
विनीत सजवाण पुत्र महेन्द्र सजवाण निवासी 98 गढ़वाली कॉलोनी, थाना रायपुर देहरादून।