देहरादून (ब्यूरो)। बल्लेबाजी करने उतरी सीएयू यलो ने ज्योति गिरी की नाबाद 45 रन व रीना जिंदल की 38 रन की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 120 रन बनाए। सीएयू ब्ल्यू के लिए अमीषा व नजमा ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएयू ब्ल्यू को शुरुआती झटके लगे। नजमा खान 19 व नंदनी कश्यप तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। मध्यक्रम में नीलम की 33 व तारा की नाबाद 22 रन की पारी के दम पर सीएयू ब्ल्यू ने 20 ओवर में लक्ष्य हासिल कर मुकाबले को चार विकेट से जीत लिया। सीएयू यलो के लिए पूजा राज ने दो, अंजलि, सारिका व रीना जिंदल ने एक-एक विकेट लिए।

टीम को किया पुरस्कृत
समापन पर मुख्य अतिथि दिल्ली एंड डिस्टि्रक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस दौरान सीएयू संरक्षक पीसी वर्मा, सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, सचिव महिम वर्मा, सीईओ मोहित डोभाल, प्रबंधक क्रिकेट संचालन अमित पांडे, श्याम शर्मा, सुनील यादव, प्रदीप अग्रवाल, मंजीत सिंह, सुनील चौहान आदि मौजूद रहे।

कम समय में सीएयू ने बनाई अपनी पहचान : जेटली
द्वितीय हंसा धनै वूमेंस टी-20 चैलेंजर क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के पर डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने सीएयू प्रबंधन व खिलाड़ियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सीएयू को अभी कुछ वर्ष पहले ही मान्यता मिली है, लेकिन इतने कम समय में सीएयू ने क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। बीसीसीआई की अंडर-19 महिला वनडे ट्रॉफी जीतकर सीएयू के खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाया है। इसके लिए उन्होंने सीएयू प्रबंधन की तारीफ की।