देहरादून,(ब्यूरो): संडे का दिन दूनाइट्स के लिए एक बार फिर यादगार बन गया। ओमनीजेल प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकथॉन-2024, सीजन-16 में साइकिलिंग को लेकर दून की सड़कों पर जबरदस्त जोश व जुनून देखने को मिला। अलसुबह ही साइकिल के दीवानों की भीड़ रेसकोर्स स्थित पुलिस लाइन में जुटनी शुरू हो गई थी। सुबह 6 बजते ही रेसकोर्स स्थित पूरा पुलिस लाइन ग्राउंड साइकिल प्रेमियों से भर गया। करीब 6.55 बजे रैली को फ्लैग ऑफ किया गया और पूरे जोश के साथ साइकिलिस्ट ने साइकिल चलाकर हेल्द, फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का संदेश शहरवासियों को दिया। करीब 7 से 8 किमी। का लंबा सफर पूरा करने के बाद रैली वापस पुलिस लाइन ग्राउंड पर संपन्न हुई। बाइकथॉन-2024 में पार्टिसिपेंट्स का एक्साइटमेंट देखने लायक रहा।

आईजी ने किया फ्लैग ऑफ

सुबह करीब पौने 7 बजे बतौर चीफ गेस्ट आईजी गढ़वाल रेंज केएस नगन्याल, ओमनीजेल से हिमांशु जैन, ए-वन साइकिल से एरिया सेल्स मैनेजर हरदीप सिंह, रालको टायर से रीजनल सेल्स मैनेजर सुनील कुमार की मौजूदगी में बाइकथॉन को फ्लैग ऑफ किया गया। रैली रेसकोर्स स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड से शुरू होकर धर्मपुर सब्जी मंडी, फाउंटेन चौक, अंबीवाला गुरुद्वारा से होते हुए छह नंबर पुलिया सब्जी मंडी तक पहुंची। उसके बाद वहां से यू-टर्न लेने के बाद उसी रूट से फाउंटेन चौक, धर्मपुर सब्जी मंडी चौक से होते वापस पुलिस लाइन ग्राउंड में पहुंची। जोश, उत्साह, जुनून के बीच करीब 7 से 8 किमी। का सफर साइकिल प्रेमियों ने कुछ ही मिनटों में पूरा कर लिया। इस दौरान दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के एडिटोरियल हेड और मार्केटिंग हेड ने सभी गेस्ट का ग्रीन प्लांट्स के साथ स्वागत किया।

पर्यावरण संरक्षण को साइकिलिंग जरूरी

बतौर चीफ गेस्ट गढ़वाल रेंज के आईजी केएस नगन्याल ने कहा कि आजकल हम देखते है कि युवा हिमालय में साइकिलिंग कर रहे हैं, जो युवाओं के लिए सबसे बड़ी पे्ररणा कही जा सकती है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से बाइकथॉन के माध्यम से एक बेहतर संदेश दिया जा रहा है। पब्लिक को अवेयर होने की जरूरत है। वे टू-व्हीलर और फोर व्हीलर के बजाए साइकिल का प्रयोग करें। जिससे एन्वायरमेंट साफ सुथरा व पॉल्यूशन से मुक्त रहे। आईजी ने कहा कि अगर हम साइकिल से चलें तो हमें 1970 वाला स्वस्थ पर्यावरण वाला दून मिल सकेगा।

लकी ड्रॉ में इनको मिली साइकिल

-तेजस कुमार

-विपिन बलूनी

-अनिरुद्ध भटट्

इन्हें मिला कॉन्सोलेशन प्राइज

-हरीश कंडवाल

-विपिन बलूनी

-रिहान

-वैदेही नेगी

-शिखा चौहान

स्वच्छता की शपथ दिलाई

नगर निगम की ओर से बाइकथॉन में बतौर स्पेशल गेस्ट

उप नगर आयुक्त गोपालराम बिनवाल ने भी शिकरत की। उन्होंने बाइकथॉन में पहुंचे हजारों साइकिलिस्ट को स्वच्छता की शपथ दिलाई। जहां सभी साइकिल प्रेमियों ने ग्रीन दून, क्लीन दून का मैसेज देते हुए दून के स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर निगम को सहयोग देने के पूरा भरोसा दिलाया। इस मौके पर उप नगर आयुक्त ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के बाइकथॉन यानि साइकिल रैली के प्रयासों की प्रशंसा की। नगर निगम की ओर से सैनेट्री इंसपेक्टर राजेश बहुगुणा भी मौजूद रहे।

रेसकोर्स में बन रहा साइकिल ट्रैक

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि रेसकोर्स में पौने 2 किमी का साइकिल ट्रैक करीब 3 करोड़ की लागत से बन रहा है। जिसका श्रेय विधायक खजान दास को जाता है। इसका उद्घाटन भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि एक दौर था, जब दून में 10 पैसे के हिसाब से साइकिल किराए पर मिलती थी, तब साइकिल का जबरदस्त क्रेज हुआ करता था। साइकिलिंग स्वच्छ व हेल्दी पर्यावरण के लिए फायदेमंद है।

बाइकथॉन के हाई लाइट्स

-सुबह 5 बजे से ही जुटने लग गई थी भीड़

-पौने 7 बजे तक पूरा ग्राउंड हो गया था फुल

-गल्र्स, ब्वॉयज, बच्चे व सीनियर सिटीजंस में दिखा उत्साह

-बाइकथॉन में साइकिलिस्ट सेफ्टी के लिए हेलमेट पहने दिखे

बाइकथॉन के ये रहे स्पॉन्सर्स

सपोर्टेड बाय

-ए-वन साइकिल

इन एसोसिएशन विद

-रालको टायर्स

हेल्थ केयर

-मैक्स हेल्थकेयर

को-स्पॉन्सर-

-ईएडी एजुकेशनल ग्रुप

-हिल फाउंडेशन ग्रुप ऑफ एजुकेशन

-डीपीसी डायग्नोस्टिक्स

-इंडियन ऑयल

-जीटीएस कार रेंटल

बेवरेज पार्टनर- सुविधा सुपरमार्केट

रिफ्रेशमेंट पार्टनर -आनंदम स्वीट्स व चाचाश्री एंजेसी

dehradun@inext.co.in