देहरादून (ब्यूरो) दुर्घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुई। नेपाली मूल के लोग कई वर्षों से त्यूणी के माटल बस्ती के पास रह रहे थे। कुछ समय पहले वे काम के सिलसिले में त्यूणी से सटे हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती सैंज-पंद्राणू चले गए। बुधवार को परिवार से जुड़े सात लोग ऑल्टो कार से जौनसार के दसऊ स्थित चालदा महाराज के मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान जेपीआरआर (जगाधरी पांवटा रोहड़ू राजवन) राष्ट्रीय राजमार्ग पर अटाल के पास पहाड़ी से गिरे पत्थर से बचने के प्रयास में चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार करीब चार सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई। हादसे में छह लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। सूचना पर तहसील प्रशासन, थाना पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
घायल को कराया एडमिट
घायल जीत बहादुर (35) को राजकीय अस्पताल त्यूणी में भर्ती कराया है। साथ ही खाई से सभी शवों को सड़क तक पहुंचाया। मृतकों में दो सगे भाई सूरज (28) व संजू (25), मां-बेटा शीतल (24) व यश (छह), संजना (22) और दिव्यांश (11) शामिल हैं। थानाध्यक्ष आशीष रवियान, राजस्व निरीक्षक भीमदत्त जोशी व राजस्व उपनिरीक्षक श्याम ङ्क्षसह तोमर आदि के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन की टीम ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद सभी शव स्वजन को सौंप दिए। वहीं, चकराता के एसडीएम योगेश मेहरा ने प्रभारी तहसीलदार त्यूणी गंगा पेटवाल को सड़क हादसे के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं। चकराता विधायक प्रीतम ङ्क्षसह और राज्य एसटी आयोग के पूर्व अध्यक्ष मूरतराम शर्मा ने घटना पर गहरा दुख जताया है। हादसे के चलते सीमांत त्यूणी व पंद्राणू क्षेत्र में मातम छा गया।
dehradun@inext.co.in