देहरादून ब्यूरो। पुलिस के अनुसार बीते 10 अगस्त को एक अल्टो कार और उसका ड्राइवर नवीन शर्मा टौंस नदी में समा गये थे। यह घटना अणु गांव से 1 किमी आगे आगे हुई थी। कार 200 मीटर नीचे टौंस नदी में गिरकर लापता हो गई थी। ड्राइवर नवीन शर्मा निवासी गांव धगोली, तहसील चिडगांव, जिला शिमला हिमाचल प्रदेश का भी कोई पता नहीं चल पाया था। एसडीआरएफ, एनडीआरए और थाना त्यूणी पुलिस के लगातार रेस्क्यू अभियान के बाद भी कार और ड्राइवर का पता नहीं चल पाया था।
जलस्तर कम होते ही दिखी कार
पुलिस के अनुसार सैटरडे को घटनास्थल के करीब 100 मीटर आगे टौंस नदी में एक कार दिखाई दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो यह वही कार थी, जो टौंस में समा गई थी। पुलिस ने डाकपत्थर से एसडीआरएफ की गोताखोर टीम को मौके पर बुलाया। एसडीआरएफ टीम के साथ पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार को रस्सियों की मदद से बाहर निकाला।
कार में फंसा था शव
कार को किनारे लाकर तलाश की गई तो ड्राइवर नवीन शर्मा की डेडबॉडी गाड़ी में फंसा हुई मिली। कार को आयरन कटर की मदद से दो हिस्सों काटकर बाहर निकाला गया। इसके बाद नवीन शर्मा के परिजनों को मौके पर बुलाया गया। परिजनों ने शव की शिनाख्त नवीन शर्मा के रूप में की। मृतक की उम्र 33 वर्ष थी। त्यूनी में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।