देहरादून, ब्यूरो:
किसी भी फैमिली मेंबर जिसका पहले कार्ड न बना हो वे अब अभियान के तहत कार्ड बनवा सकते हैैं। इसके लिए वे सीएचसी, हॉस्पिटल में मौजूद आरोग्य मित्र या अन्य एजेंसी के जरिये किसी भी परिजन का आयुष्मान कार्ड दिखाकर अपना कार्ड बनवा सकते हैैं।

ऐसे भी बन सकता है आयुष्मान कार्ड
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बने राशन कार्ड के आधार पर आयुष्मान कार्ड बना दिया जाएगा। ऐसे नए परिवार के उन सभी सदस्यों जिनका नाम राशन कार्ड में है, के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। आयुष्मान कार्ड बनाते समय राशन कार्ड दिखाना होगा या राशन कार्ड का नंबर बताना होगा। लाभार्थी का राशन कार्ड न होने पर सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना डाटा बेस में उपलब्ध है तो उसका भी आयुष्मान कार्ड बनेगा। इसके साथ ही कोई भी आईडी, पुराना राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल के आधार पर भी कार्ड बन पाएगा।
-----------------
कोई भी लाभार्थी किसी भी सरकारी हॉस्पिटल समेत सीएचसी में भी जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिले इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
डीके कोटिया, चेयरमेन, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण