- दून की सड़कों पर ट्रैफिक की निगरानी कर रहे हाईटेक कैमरे
- दिल्ली की फर्जी नंबर प्लेट लगाकर दौड़ाई जा रही थी कार
देहरादून, 29 मई (ब्यूरो)। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दून ट्रैफिक को अनूप कुमार पुत्र श्याम नन्दन प्रसाद पॉकेट डी-6 सेक्टर-6 रोहिणी दिल्ली द्वारा ईमेल के माध्यम से शिकायत की गई। बताया गया कि उनकी गाड़ी संख्या डीएल-8 सीएवाई-3344, जो कि उनके पास दिल्ली में है। लेकिन, बीती 12 मई को कारगी चौक दून में उनकी गाड़ी का ऑनलाइन चालान मिला। जबकि, सच्चाई ये है कि उनकी गाड़ी उस दिन उनके निवास स्थान दिल्ली में थी। इसके बाद एसपी ट्रैफिक ने इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों के सहयोग से उस वाहन का नंबर आईटीडीए ट्रैफिक कंट्रोल रूम के सर्विलांस में लगाया।
ट्रैफिक कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग
पुलिस के अनुसार सर्विंलास के बाद लगातार वाहन की मॉनिटरिंग करने के साथ ट्रैकिंग पर रखा गया। इसी बीच आईटीडीए ट्रैफिक कंट्रोल रूम को इस वाहन की लोकेशन 28 मई को सिटी के अंतर्गत मिली। पता चला कि इन नंबर प्लेट के वाहन को दून सिटी में संचालित किया जा रहा है। इसके बाद सीओ ट्रैफिक की ओर से सिटी के सभी चेकिंग अधिकारियों को वाहनों की चेकिंग के लिए निर्देश दिए गए। चेकिंग के दौरान इस नंबर के वाहन को अपर मुख्य निरीक्षक सर्वेश कुमार ने कारगी चौक पर पकड़ा।
::ऐसे हुआ पर्दाफाश::
-चेकिंग अधिकारी ने डीएल, 8 सीएवाई-3344 के दस्तावेज मांगे।
-वाहन चालक वाहन के दस्तावेज नहीं कर पाया उपलब्ध।
-बाद में वाहन का नम्बर ई-चालान मशीन में डाला गया।
-वाहन का चेसिस व इंजन नंबर मौके पर खड़े वाहन से मिले अलग।
दो के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस को जब मौके पर खड़े वाहन के चेचिस व इंजन नंबर अलग मिले तो पुलिस का शक गहरा गया। इसके बाद पुलिस को मालूम चल गया कि इस वाहन में गलत नंबर प्लेट लगाकर गलत तरीके से वाहन का संचालन किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने वाहन संख्या डीएल-8 सीएवाई-3344 के चालक साकेत पुत्र सुनील कुमार 6 नंबर पुलिया गढ़वाली कॉलोनी थाना रायपुर व वाहन स्वामी गौरव पुत्र ब्रहमपाल सिह थाना बाबरी जिला शामली के खिलाफ पटेलनगर थाना में केस दर्ज कर लिया। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार ऐसी शिकायतों पर पुलिस तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई संचालित कर रही है। सभी वाहन चालकों से पुलिस की अपील है कि ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करें।
::कैमरों की पकड़ में आए वाहन ::
वर्ष 2022
महीने----कैमरे-----चालान
जनवरी से अप्रैल---आरएवीडी--7787
जनवरी से अप्रैल--एसवीडी--4680
जनवरी से अप्रैल--क्रेन पुलिस--3224
जनवरी से अप्रैल--क्लैंप--2242
वर्ष 2023
महीने----कैमरे-----चालान
जनवरी से अप्रैल---आरएवीडी--14164
जनवरी से अप्रैल--एसवीडी--13145
जनवरी से अप्रैल--क्रेन पुलिस--3254
जनवरी से अप्रैल--क्रेप पुलिस-पीपीपी--1105
जनवरी से अप्रैल--क्लैंप--2768
::वर्ष 2023 में 4 माह में कैमरों से कार्रवाई::
ट्रांसपोर्ट--1547
ई-रिक्शा--546
सिटी बस--340
---------
कुल--2433