- सोशल मीडिया पर एक बार फिर केदारपुरी में फोटो व वीडियो शूट चर्चाओं में
- कथावाचक मोरारी बापू का मंदिर कैंपस में इंटरव्यू की तस्वीरें हुईं वायरल
देहरादून, 22 जुलाई (ब्यूरो) : एक बार फिर से केदारनाथ धाम सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें कथावाचक मोरारी बापू एक सीनियर जर्नलिस्ट के साथ मंदिर कैंपस में इंटरव्यू करते दिख रहे हैं। इसके अलावा मंदिर के अंदर की वीडियो भी दिख रही है। इस पर अब टेंपल कमेटी ने अपनी सफाई दी है। कहा है कि इस मसले पर टेंपल कमेटी ने सख्त रुख अपनाया है। इंदौर निवासी यात्री ने बाकायदा माफी मांगने के साथ ही बीकेटीसी (बदरी-केदार टेंपल कमेटी) कोष में 11 हजार दान स्वरूप दिए हैं। लेकिन, सोशल मीडिया पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक ने कहा है कि वैसे कहावत सही है, जिसकी चलती है, उसकी क्या गलती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फोटो
इस सीजन में केदारनाथ धाम में फोटो शूट किए जाने को लेकर ऐसे एक नहीं, करीब तीन मामले सोशल मीडिया में सामने आ चुके हैं। एक मंदिर में रील बनाने, दूसरा एक युवती का गर्भगृह में पैसा उड़ाने और अब ये वीडियो वायरल हुआ है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर सामने आए मामलों के बाद मंदिर समिति ने मंदिर कैंपस में फोटो और वीडियो शूट पर सख्ती की बात कही थी। यहां तक मंदिर के आस-पास के इलाकों में साइन बोर्ड भी चस्पा किए थे।
भावनाओं में ले ली थी फोटो
मीडिया प्रभारी बीकेटीसी की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि यात्री ने अपने माफीनामे में कहा है कि कथावाचक मोरारी बापू गर्भगृह में पहुंचे, तब वह भी गर्भगृह में मौजूद था। भावनाओं में आकर उसने गर्भगृह में कथावाचक बापू की फोटो खींच ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। टेंपल कमेटी के अनुसार यात्री ने यह भी कहा है कि गर्भगृह में तैनात कतिपय कर्मचारियों की ओर से फोटो नहीं खींचने को लेकर निर्देश भी दिए जा रहे थे। लेकिन, उसने भावनाओं में आकर चुपके से फोटो खींच ली।
एफबी पर इस तरह के रिएक्शंस
केदारनाथ धाम में ये क्या चल रहा है। आए दिन कोई न कोई नया हंगामा देखने को मिल जाता है। मंदिर समिति पर केस दर्ज होना चाहिए। मंदिर समिति सारे प्रपंचों की जड़ है।-विकास गर्ग।
आस्था के साथ खिलवाड़।-अजय साहू
वैसे कहावत तो सही है, जिसकी चलती है, उसकी क्या गलती है।-जनता जन आंदोलन।
इनके खिलाफ हमको कंप्लेन करनी चाहिए रुद्रप्रयाग थाने में।अनूप बडोनी
कानून सबके लिए एक समान होना चाहिए।-विवेक अग्रवाल
मंदिर समिति पर पहला केस करना चाहिए।-दिनेश जोशी।
इन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।-बीर सिंह नेगी।
जिसकी जितनी पावर, उसको उतनी छूट।-रवींद्र पुंडीर।
::ट्विटर पर रिएक्शंस:::
ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।-प्रणव सिरोही
कुछ दिन पहले जो फोटोग्राफी निषेध का बैनर लगाया गया था, उसको किनारे कर दें। नियम सबके लिए एक है।-राम
पीक सीजन में इस तरह के शो पब्लिक के लिए भी व्यवधान पैदा कर रहे हैं।-रजत
समझ सकते हैं, जब प्रभु के द्वार को नहीं छोड़ते ये लोग, तो आम जनता तो इनके लिए कुछ भी नहीं है।-नरेंद्र सिंह पंवार
इनकी शर्म खत्म है वर्षों से।-पहाड़ी।
वो डैमो दे रहे कि महादेव के मंदिर में इस तरह के वीडियो न बनाएं।-ललित प्रसाद
ये सब भाजपा समर्थित हैं, इनको सब कुछ करने की परमिशन मिली है।-गोस्वामी जी
अध्यात्म का ये धंधा हो रहा है, इसमें सारे शामिल हैं।-चीफ फिलोशफर
इस प्रकार की बकवास पवित्र स्थल पर क्यों अलाउ है। किसी को इस तरह की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए।-एबीबी
पवित्र केदारनाथ धाम का तमाशा बना दिया है।-जय महाकाल
dehradun@inext.co.in