देहरादून, (ब्यूरो): त्यौहारी सीजन हो तो बाजारों में रौनक दिखाई देने लगती है और जब बात करवा चौथ की हो, तो दून की महिलाएं जमकर खरीदारी करने में पीछे नहीं रहतीं। लोकल मार्केट से लेकर मॉल्स और बड़ी शॉप्स तक हर जगह महिलाओं का तांता लगा हुआ है। ज्वेलरी, मेहंदी और मेकअप से लेकर कपड़े तक की खरीदारी जोरों पर है। व्यापारियों का कहना है कि इस बार करोड़ों का बिजनेस हो रहा है और हर कोई अपने-अपने तरीके से इस त्यौहार को खास बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है।
कपड़ा बाजार में नया ट्रेंड
दून के कपड़ा व्यापारियों के मुताबिक इस बार करवा चौथ के लिए महिलाओं की पसंद में काफी वैरायटी देखने को मिल रही है। महिलाएं सिर्फ एक डिजाइन पर नहीं रुकतीं, बल्कि उन्हें नए-पुराने दोनों ट्रेंड्स में रुचि है। बनारसी और सिल्क की साडिय़ों की तो हमेशा से डिमांड रही है, लेकिन इस बार इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस, अनारकली सूट और आलिया साड़ी जैसी मॉडर्न आउटफिट्स का क्रेज भी काफी बढ़ गया है। व्यापारी बताते हैं कि पुराने डिजाइंस भी वापस ट्रेंड में आ गए हैं, और उनका बिजनेस इस बार करोड़ों रुपये तक पहुंच चुका है। इस बढ़ती डिमांड ने कपड़ा बाजार में एक नया जोश भर दिया है।
पार्लर में महिलाओं की भीड़
करवा चौथ पर खूबसूरत दिखना हर महिला का सपना होता है और इसे पूरा करने के लिए पार्लर्स में भी जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। पार्लर वालों के पास हफ्ते भर का शेड्यूल पहले ही बुक हो चुका था। महिलाओं ने दस दिन पहले से ही अपनी बुकिंग करवा ली थी, जिसमें फेशियल, क्लीनअप, बॉडी पॉलिशिंग, बोटॉक्स, हेयर कट और ब्लो ड्राय जैसी सर्विसेज शामिल हैं। खासकर पूजा के लिए शाम का मेकअप और हेयरस्टाइल की बुकिंग भी पहले से हो चुकी है। इस बार फेशियल के पैकेज भी खासे चर्चित रहे हैं। महिलाएं हजार रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक के पैकेज चुन रही हैं, ताकि वो करवा चौथ की शाम खास दिख सकें। त्यौहार पर खुद को तैयार करने का उत्साह पार्लर के स्टाफ को भी दोगुना काम दे रहा है।
रात तक चला मेहंदी का दौर
महिलाएं मेहंदी के बिना त्योहार अधूरा मानती हैं इसके साथ ही मेहंदी शुभ मानी जाती है। करवा चौथ पर भी यही सिलसिला जारी है। मेहंदी आर्टिस्ट्स के पास लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं, खासकर उन लोगों की, जो आखिरी समय में मेहंदी लगवाना पसंद करते हैं ताकि उसका रंग गहरा और टिकाऊ रहे। वहीं, कुछ कामकाजी महिलाएं भी रात तक मेहंदी आर्टिस्ट्स के पास पहुंच रही थीं, ताकि उनकी तैयारी पूरी हो सके।
ज्वेलरी, मेकअप की बढ़ी डिमांड
करवा चौथ पर खास दिखने के लिए ज्वेलरी की भी खूब डिमांड है। महिलाएं पारंपरिक सोने-चांदी की ज्वेलरी के साथ-साथ ऑक्सीडाइज्ड और कस्टमाइज्ड च्वेलरी की भी खरीदारी कर रही हैं। मेकअप की बात करें तो महिलाएं अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सबसे अच्छे ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स खरीद रही हैं। लिपस्टिक, आईशैडो, और नेल आर्ट से लेकर पूरी ग्रूमिंग तक की तैयारियां जोरों पर हैं। करवा चौथ न केवल एक त्यौहार है, बल्कि यह बाजार के लिए भी एक बड़ा अवसर बन गया है। इस बार त्योहार की रौनक ने व्यापारियों और छोटे दुकानदारों को भी अच्छा मुनाफा दिया है। कपड़े, मेहंदी, ज्वेलरी, और मेकअप के साथ-साथ पार्लर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का बिजनेस भी इस त्यौहार के चलते तेजी से बढ़ा है।
-अक्सर विमेंस अपने लुक्स को लेकर एक्साइटेड रहती है। स्पेशली करवा चौथ के लिए तो एक हफ्ते से बुकिंग चल रही है, इसके अलावा शाम में व्रत के लिए भी मेकअप और हेयरस्टाइलिंग की भी बुकिंग पहले से ही आ चुकी है।
अकील अहमद, स्क्वायर टच यूनिसेक्स सैलून
-हमेशा से पहनी जाने वाली बनारसी और सिल्क की साडिय़ां तो हमेशा ही डिमांड में रहती हैं, लेकिन इस बार इंडो वेस्टर्न कपड़ों की भी काफी ज्यादा डिमांड आ रही है। साथ ही अनारकली सूट भी ट्रेंड में बना हुआ है, जिसे महिलायें काफी पसंद भी कर रही हैं।
गौरव गुप्ता, बाबा कलेक्शन, पलटन बाजार
-मेरे लिए करवा चौथ का व्रत एक फास्ट से बढ़करर है, ये एक ऐसा दिन है जो प्यार और अपनेपन से भरा होता है। मेहंदी लगाना और सजना-संवरना इस दिन की सबसे खास बातें हैं, और मुझे हर साल इसका इंतजार रहता है।
डॉ रश्मि गुप्ता, राजपुर रोड
मुझे शॉपिंग करना काफी पसंद है और करवा चौथ ऐसा त्यौहार है जब मैं कपड़े से लेकर ज्वेलरी हर चीज खरीदती हुं। साथ ही मुझे आस-पास के लोगों को भी देख कर खुशी मिलती है जिस तरह से हर कोई व्रत की तैयारियों में लगा रहता है।
काकली पंडित, जीएमएस रोडdehradun@inext.co.in