- दून के मसूरी बस अड्डे पर सुविधाओं के अभाव में पर्यटकों में नाराजगी
- मसूरी, धनौल्टी के लिए घंटों करना पड़ रहा बसों का इंतजार

देहरादून, 5 मई (ब्यूरो)। मसूरी के लिए अक्सर हर सीजन में पर्यटकों की आमद रहा करती है। लेकिन, पर्यटकों की संख्या मे इजाफा देखने को मिल रहा है। उसके एवज में यात्रियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दून पहुंचने के लिए पर्यटकों को मसूरी जाने के लिए बसें नहीं मिल पा रही हैं। टूरिस्ट को सबसे ज्यादा दिक्कतें वीकेंड पर देखने को मिल रही हैं। फ्राइडे को रेलवे स्टेशन के करीब स्थित रोडवेज के मसूरी बस अड्डे पर यात्रियों को पहले टिकट और उसके बाद बसों के लिए इंतजार करना पड़ा। कई पर्यटक इसको लेकर नाराज दिखे। लेकिन, रोडवेज के कर्मचारियों का कहना है कि मसूरी के लिए कुल 35 बसें संचालित होती हैं। वीकेंड में संख्या बढ़कर 45 हो जाती है। इस दौरान यात्रियों की संख्या 1200 से बढ़कर दो हजार तक पहुंच जाती है। ऐसे में यात्रियों को सुविधाएं देने की कोशिश की जाती हैं।
-------------
बस सेवा धीमी है। पर्यटक पहले से ही थके होते हैं और यहां आकर बैठने की सुविधा तक नहीं मिल पाती है। टिकट के लिए केवल दो काउंटर हैं। कुल मिलाकर सुविधाएं ठीक नहीं हैं।-दिलजीत सिंह, अमृतसर

करीब आधे घंटे से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन, अब तक टिकट नहीं मिल पाया है। पहले भी आए थे, अब दोबारा आए तो सुविधाओं में कोई बदलाव नहीं आया।-हरविंदर सिंह, लुधियाना।
मैं जॉब करता हूं। वीकेंड पर मसूरी घूमने के लिए आया हूं। लेकिन, बस के लिए डेढ़ घंटे से खड़ा हूं, काफी परेशानी है। उत्तराखंड पर्यटन विकास कहीं न कहीं झूठा साबित हो रहा है।-शौर्य सिंह, कानपुर

आमतौर पर रोजाना मसूरी के लिए यात्रियों की संख्या एवरजे 1200 से डेढ़ हजार तक रहती है। लेकिन, वीकेंड पर इसमें इजाफा देखते हुए संख्या दो हजार तक पहुंच जाती है। उसी अनुरूप सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।-मेजपाल सिंह, रोडवेज