- दिल्ली-ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी में आग लगने से मची अफरा-तफरी
- आरपीएफ और जीआरपी ने आग लगने के कारणों की जांच की शुरू
HARIDWAR: दिल्ली-ऋषिकेश पैसेंजर की एक बोगी में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना हरिद्वार रेलवे स्टेशन के मेला प्लेटफार्म नंबर आठ पर हुई। गनीमत रही कि बोगियां खाली थी और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है। एक बोगी की सीटें, खिड़कियां व पंखे जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। आरपीएफ व जीआरपी ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
मेला प्लेटफार्म नंबर 8 पर खड़ी थी ट्रेन
दिल्ली से ऋषिकेश के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन रोजाना सुबह करीब आठ बजे हरिद्वार से बनकर चलती है। ट्यूजडे रात दिल्ली से लौटी ट्रेन ऋषिकेश से होकर सुबह करीब नौ बजे हरिद्वार पहुंची। ट्रेन की बोगियों को मेला प्लेटफार्म नंबर आठ पर खड़ा कर दिया गया। शाम के समय वॉ¨शग लाइन पर जाने के बाद थर्सडे की सुबह ट्रेन को दिल्ली रवाना किया जाना था। आरपीएफ हरिद्वार के हैड कांस्टेबल पुरुषोत्तम दत्त गश्त करते हुए मेला प्लेटफार्म पर पहुंचे तो एक बोगी में धुंआ निकल रहा था। नजदीक जाकर देखने पर पता चला कि ट्रेन के अंदर आग लगी हुई है। सूचना पर स्टेशन अधीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह, आरपीएफ प्रभारी प्रदीप शर्मा मौके पर पहुंचे और मायापुर फायर स्टेशन को सूचना दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई। आग कहीं अगल-बगल की बोगियों में न पहुंच जाए, इसके लिए बाकी बोगियों को आग वाली बोगी से अलग कर दिया गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बोगी में आग लगने की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। ट्रेन में शॉर्ट सर्किट हुआ है या किसी ने जानबूझकर आग लगाई है, फिलहाल इस बारे में रेलवे, जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। तीनों विभाग ने अपने-अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।