देहरादून (ब्यूरो)। दून स्मार्ट सिटी का बजट 1461 करोड़ रुपये है। 2017 में प्रोजेक्ट शुरू हुआ था और तीन वर्षों में काम पूरा हो जाना था। यानी कि 3 वर्षों में पूरा बजट जारी किया जाना चाहिए था। लेकिन 5 वर्ष बाद भी केन्द्र सरकार की तरफ से सिर्फ 59 परसेंट और राज्य सरकार की तरफ से 50 परसेंट बजट ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जारी किया गया है। फिलहाल जो प्रोजेक्ट पूरे करने का दावा किया जा रहा है, वे पीपीपी मोड वाले प्रोजेक्ट हैं।
यहां से आता है बजट
देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जो 1461 करोड़ रुपये खर्च किये जाने हैं, उनमें 500 करोड़ रुपये केन्द्र सरकार की ओर से और इतने ही राज्य सरकार की ओर से खर्च किये जाने हैं। बाकी 461 करोड़ के कार्य पीपीपी मोड में किये जाने हैं। केन्द्र सरकार की ओर से पिछले 5 वर्षों में सिर्फ 297 करोड़ रुपये ही जारी किये गये हैं। राज्य सरकार ने 250 करोड़ रुपये अब तक जारी किये हैं।
स्मार्ट सिटी का बजट
हेड टोटल बजट जारी अमाउंट
केंद्र सरकार 500 करोड़ 247 करोड़
राज्य सरकार 500 करोड़ 250 करोड़
पीपीपी मोड 461 करोड़ 300 करोड़
कुल 1461 करोड़ 847 करोड़
बजट के 85 परसेंट काम पूरे
देहरादून स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की माने तो अब तक जो बजट मिला है, उसके 85 परसेंट काम पूरे किये जा चुके हैं। यानी कि काम आगे बढ़ाने के लिए अब बजट का एक छोटा सा हिस्सा डीएससीएल के पास बचा हुआ है। ऐसे में जन प्रतिनिधियों के दबाव और अधिकारियों की सख्ती के बावजूद स्मार्ट सिटी के काम आगे बढ़ पाने की उम्मीद बहुत कम है।
विधायक ने ली बैठक
इस बीच राजपुर रोड विधायक खजान दास ने स्मार्ट सिटी के कामों को गति देने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के अधिकारियों के साथ वेडनसडे को बैठक की और काम तेजी के साथ पूरे करने को कहा। इस बैठक में स्मार्ट सिटी के साथ ही पीडब्ल्यूडी, जल निगम, सिंचाई अन्य कामों से संबंधित विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। सिंचाई विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें स्मार्ट सिटी की ओर से 10 करोड़ रुपये मिले हैं। इससे रेसकोर्स से चन्दर नगर नाला, लैंसडाउन चौक से दर्शनलाल चौक और सहारनपुर चौक से गन्दा नाला के निर्माण कार्य किये जा रहे हैं। डीएससीएल के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर का कहना था कि राजपुर रोड, चकराता रोड, हरिद्वार रोड, ईसी रोड आदि सड़कों के सुधारीकरण के लिए लगभग 130 करोड़ रुपये के टेंडर मांगे गये हैं। इन पर एक महीने में काम शुरू हो जाएगा।