देहरादून, (ब्यूरो): दून के कुआंवाला में एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टीम व डोईवाला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 1200 ग्राम स्मैक की तस्करी में हिमाचल के एक आरोपी को दबोचा है। आरोपी हिमाचल के पावटा में पेंट के ब्रश बनाने का काम करता है। लेकिन, अब वह मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल हो गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी स्मैक बरेली से लाकर दून में एक महिला को सप्लाई करता था। पुलिस ने गिरोह से जुड़े तीन अन्य के खिलाफ भी केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। एसटीएफ के मुताबिक स्मैक की कीमत 3 करोड़ 60 लाख रुपए आंकी गई है।

विंडलास रिवर वैली के पास उतरा
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के अनुसार ट्यूजडे शाम कुआंवाला में ङ्क्षवडलास रिवर वैली के पास एक शख्स बस से उतरा। इस दौरान गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को देखकर वह घबराया हुआ महसूस हुआ। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली तो अलग-अलग पुडिय़ा में उससे स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि स्मैक को दून में एक महिला को देने के लिए आया है। लेकिन, महिला ने वाट््सएप कॉल कर बताया कि दून में चेङ्क्षकग हो रही है। इसलिए कुआंवाला में ही उतर जाए। इस वजह से वह कुआंवाला में ही बस से उतर गया था।

प्रधान के बेटे सत्यम ने दी थी स्मैक
बताया, ये स्मैक बरेली निवासी प्रधान नाम के व्यक्ति से लाता है। इस बार प्रधान के पुत्र सत्यम ने स्मैक दी। पुराने मकान मालिक संजू के कहने पर वह यह कार्य करता है। 28 जून को भी दून में महिला को स्मैक की डिलीवरी दी थी। वहीं, सीओ अभिनव चौधरी ने बताया कि आरोपी गजराज निवासी देवी नगर पांवटा साहिब, सिरमौर हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। वहीं, पुलिस ने बरेली निवासी आरोपी प्रधान व उसके पुत्र सत्यम के अलावा पावटा साहिब हिमाचल प्रदेश निवासी संजू के खिलााफ भी केस दर्ज किया है।

इस वर्ष एसटीएफ की ओर से की गई कार्रवाई
-4.441 किग्रा स्मैक बरामद
-19.808 किग्राम चरस बरामद
-5.322 किग्रा अफीम
-300 किग्राम डोडा पोस्त
-7 ग्राम एमडी बरामद
-36 तस्करों की गिरफ्तारी।

dehradun@inext.co.in