• बिना टेस्ट डीएल बनवाने के लिए दलालों को दे रहे चार गुना फीस

देहरादून, (ब्यूरो): दून आरटीओ में डीएल बनवाने के लिए रोजाना सैकड़ों लोग पहुंचते हैैं। दून में फोर व्हीलर्स के लिए ड्राइविंग ट्रैक पर टेस्ट लेने के बाद ही लाइसेंस इश्यू किया जाता है। लेकिन, यह टेस्ट अधिकांश एप्लीकेंट्स पास नहीं कर पाते। ऐसे में टेस्ट से बचने के लिए वे दलालों के चंगुल में फंस जाते हैैं। दलाल भी उनसे मोटी रकम ऐंंठ लेते हैैं। लाइसेंस बनवाने की फीस जहां 1800 रुपये तय है, इसके एवज में दलाल 10 हजार रुपये तक ऐंंठ लेते हैैं।

आरटीओ के बाहर ही घेर लेते हैैं दलाल
राजपुर रोड स्थित आरटीओ ऑफिस के बाहर में ही दलाल खड़े रहते हैं। जब कोई यहां गाड़ी पार्क करता है तो दलाल उसे घेर लेते हैैं। वे लाइसेंस बनवाने का झांसा देते हैैं और लोग उनके झांसे में फंस जाते हैैं। बिना टेस्ट के लाइसेंस बनवाने की बात पर लोग राजी हो जाते हैैं और मोटी रकम उन्हें दे देते हैैं।

ऐसे लुट रहे दलालों के फेर में
केस एक
चंद्रबनी निवासी युवक नवंबर में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए राजपुर रोड स्थित आरटीओ ऑफिस पहुंचा। यहां आरटीओ के बाहर प्रोसेस जानने लगा। तो इस दौरान उसे एक दलाल ने पकड़ लिया। उसने उससे लर्निंग व परमानेंट लाइसेंस बनवाने के एवज में 10 हजार रुपये मांगे। साथ ही उसे इसके बाद कोई भी टेस्ट न देने की बात कही। दो महा तक जब उसका लर्निंग लाइसेंस तक नहीं बना तो वे आरटीओ में चक्कर काटने लगा। कई बार प्रयास के बाद जब उसे वह व्यक्ति नहीं मिला तो उसने आरटीओ प्रशासन को इसकी शिकायत की।

केस दो
रायपुर निवासी एक महिला टू व्हीलर लाइसेंस बनाने के लिए आरटीओ ऑफिस में पहुंची। महिला के अनुसार उसने दो बार लर्निंग लाइसेंस के लिए टेस्ट दिया। लेकिन, क्लियर नहीं कर पाई। जिसके बाद एक दलाल के जरिए लाइसेंस बनाने की सोची। आरटीओ पहुंची तो यहां दलाल ने उससे टूव्हीलर लाइसेंस बनाने के लिए साढ़े 5 हजार रुपये मांगे। परेशान महिला ने 2000 रुपये दिए व कहा कि बाकी के लाइसेंस बनाने के बाद दे देगी। लेकिन, 1 माह बाद भी जब लर्निंग लाइसेंस भी नहीं मिला तो वे चक्कर काट रही है। अब वे आरटीओ ऑफिस में शिकायत करने पहुंची।

ये हैैं लाइसेंस के चार्ज
लर्निंग लाइसेंस
टू व्हीलर - 200 रुपये
टू, फोर व्हीलर - 400 रुपये

परमानेंट लाइसेंस
फोर व्हीलर व टू व्हीलर - 1050 रुपये
टू व्हीलर - 750 रुपये।
लाइसेंस नवीनीकरण- 450 रुपये

टेस्ट की तैयारी करके जाएं
लर्निंग लाइसेंस बनवाने से पहले एप्लीकेंट को चाहिए कि वे आरटीओ की साइट पर मॉक टेस्ट की तैयारी कर लें। ऐसा करके टेस्ट में पास होना आसान हो जाएगा। वहीं, फोर व्हीलर पहले चलाना सीखें और टेस्ट क्लियर करके ही लाइसेंस लें।

कोई भी डीएल बनवाने के लिए सबसे पहले आरटीओ की साइट पर जाकर एप्लाई करें और स्लॉट बुक करायें। किसी भी बाहरी व्यक्ति पर विश्वास न करें। डीएल बनवाने के लिए टेस्ट देना अनिवार्य है। ऐसे किसी को भी पैसे न दें।
सुनील शर्मा, आरटीओ प्रशासन देहरादून
DEHRADUN@inextlive.co.in