देहरादून (ब्यूरो)। बीते 24 अक्टूबर 2022 को बिलासपुर निवासी दलजीत सिंह पर करीब एक दर्जन बदमाशों ने पहले लाठी-डंडे और हथियारों से हमला किया और बाद में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। यह घटना रुद्रपुर स्थित मेट्रोपोलिस सिटी कॉलोनी के गेट में हुई थी। इस मामले में थाना पंतनगर में दर्ज किया गया था। मामले का एक आरोपी खुशकरण घटना के बाद फरार हो गया था और पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ कुमाऊं यूनिट ने पिछले 7 दिनों से पंजाब में डेरा डाल रखा था। इस दौरान एसटीएफ ने कई जगह छापेमारी भी की।
पटियाला से पकड़ा हत्यारोपी
एसएसपी के अनुसार वेडनसडे शाम एसटीएफ की टीम ने 25000 रुपये के इनामी अपराधी खुशकरन को थाना सदर रजपुरा, जिला पटियाला, पंजाब से गिरफ्तार कर लिया।
हर बदमाश के लिए अलग वर्कप्लान
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार एसटीएफ ने अपनी हिटलिस्ट के मुताबिक हर शातिर इनामी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अलग से कार्य योजना तैयार की है। उसी के मुताबिक इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी की जा रही है। अब तक 22 शातिर इनामी अपराधी एसटीएफ के हत्थे चढ़ चुके हैं। उसे देर रात थाना पंतनगर लाया गया। एसटीएफ के अनुसार अन्य फरार व इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी व धरपकड़ के लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमें लगातार काम कर रही हैं। एसटीएफ की इस कार्रवाई में एएसआई प्रकाश भगत, हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह और कांस्टेबल गुरवंत सिंह की प्रमुख भूमिका रही।
आरोपी की पहचान
खुशकरन, पुत्र स्वर्ण सिंह, निवासी गोदीखाला थाना खजुरिया, जिला रामपुर, यूपी।
-----------
हमारी एक टीम पिछले 7 दिनों से ऊधम सिंह नगर के इनामी अपराधी खुश करन की गिरफ्तारी के लिए पंजाब में डेरा डाले हुए थी। खुश करन पर हत्या का आरोप है। घटना के दिन से ही वह अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए कुमाऊं में एसटीएफ टीम द्वारा लगातार काम किया जा रहा था। कल इस इनामी अपराधी की गिरफ्तारी पंजाब के पटियाला जिले से की गई है।
आयुष अग्रवाल, एसएसपी
एसटीएफ, उतराखंड।
अब तक 22 गिरफ्तारी
एसटीएफ पिछले एक कुछ महीने से लगातार भगोड़े इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी कर रही है। हत्या, नशे की तस्करी जैसे अपराधों में शामिल 22 बदमाशों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें सबसे प्रमुख गिरफ्तारी एक लाख के इनामी घोड़सन गैंग के लीडर राजूदास की रही। राजूदास और उसका घोड़ासन गैंग देश के कई शहरों में महंगे मोबाइल और लेपटॉप के शोरूम में चोरी करता था। वह उत्तराखंड में हरिद्वार के एक शोरूम में चोरी के मामले में वांछित था। यह चोरी 2018 में हुई थी। एसटीएफ ने उसे महाराष्ट्र के शिरडी से गिरफ्तार किया। वर्ष 2018 में रानीपुर मोड हरिद्वार के पास इस गिरोह द्वारा प्राइम एप्पल शोरूम से लाखों रुपये के मोबाइल, लैपटॉप, आईपेड पर हाथ साफ किया था।