देहरादून, ब्यूरो: केंद्र व राज्य सरकार से कोरोना बचाव को बूस्टर डोज पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन, बीती 14 जुलाई तक इसकी कीमत तय की गई थी। प्राइवेट अस्पतालों मेंं 367 रुपए तक निर्धारित की गई थी। लेकिन अब बूस्टर डोज की 18 प्लस एज ग्रुप के लिए फ्री कर दिया गया है। जाहिर है इसका असर चंद दिनों मेंं देखने को मिल रहा है। 15 जुलाई से लेकर अब तक लगातार दून में हर दिन बूस्टर डोज लगवाने के लिए पहुंचने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक ट्यूजडे को दून में करीब 52 सेंटर्स पर 6200 बूस्टर डोज लगाई गई। इनमें करीब पांच हजार डोज 18 प्लस के लोगों को लगी। बाकी, हेल्थ केयर, फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगी। विभाग के अनुसार जिस रफ्तार से लोग बूस्टर डोज लगवाने के लिए सेंटर्स में पहुंच रहे हैं, उस लिहाज से अब कोविशील्ड के बूस्टर डोज कम पड़ रहे हैं। जिसके लिए डीजी हेल्थ मुख्यालय से डिमांड की गई है।

बूस्टर डोज की उपलब्धता
कोविशील्ड- 3200 डोज
कोवैक्सीन - 40,000 डोज

प्वाइंटर्स
-14 जुलाई तक बूस्टर डोज लगवाने में पहुंच रहे थे 3़50- 400 लोग
-अब रोजाना पहुंचने वाले लोगों की संख्या 5 से 6 हजार तक
- ट्यूजडे को लगे 6200 से ज्यादा बूस्टर डोज
- दून में बूस्टर डोज सेंटर की संख्या 52 से ज्यादा।

1289932 बूस्टर डोज का लक्ष्य
बूस्टर डोज स्पेशल अभियान के तहत 18 प्लस के लिए विभाग ने दून में 1289932 टारगेट रखा हैं। इसके तहत अब तक पांच दिनों में 35156 बूस्टर डोज लगाई जा चुकी हैं।

ट्यूजडे को यह रही स्थिति
उम्र - टारगेट- आज लगी वैक्सीन- कुल
हेल्थ केयर वर्कर - 36722 - 67 - 19010
18 प्लस से 59 तक- 1289932 - 4996- 35572

सिटी में ये प्रमुख सेंटर्स
गांधी शताब्दी आई हॉस्पिटल, कम्बाइन हॉस्पिटल प्रेमनगर, एम्स हॉस्पिटल, पीएचसी छिदरवाला, एससी नकरौंदा,
सीएमआई, पीएचसी नयागांव, मोबाइल टीम दुधली, नगर निगम, एमएच दून, पुलिस लाइन, एससी माजरी माफी, सीएचसी रायपुर, पीएचसी मेहूंवाला, एचपी कोरोनेशन, कैंट हॉस्पिटल गढ़ी कैंट, पीएचसी बालावाला, पीएचसी दुधली में सेंटर मनाया।


बूस्टर डोज के लिए लोगों मे पहले की तुलना में ज्यादा उत्साह दिख रहा हैं। कोरोना की जंग जीतने के लिए यह बेहतर संदेश भी है। कम पड़ रही वैक्सीन की डोज के लिए महानिदेशालय से डिमांड की गई है।
:- डॉ। मनोज उप्रेती, सीएमओ देहरादून


दून समेत कई जिलों में बूस्टर डोज शॉर्टेज को देखते हुए केन्द्र सरकार को डिमांड भेजी गई। उम्मीद है कि जल्द ही कोविशील्ड के 4 लाख व को-वैक्सीन के 1 लाख डोज राज्य का मिल जाएंगे।
डॉ कुलदीप सिंह मार्तोलिया, स्टेट इम्युनाइजेशन ऑफिसर

dehradun@inext.co.in