- सिक्योरिटी एजेंसीज ने किया मॉक ड्रिल

देहरादून,

जौलीग्रांट एयरपोर्ट में बम डिफ्यूजिंग को लेकर सिक्योरिटी एजेंसियों ने मॉक ड्रिल किया। सूचना प्रसारित की गई कि एयरपोर्ट पर एक टू-व्हीलर में बम है। तत्काल सभी सिक्योरिटी एजेंसी अलर्ट हुईं और मॉक ड्रिल करते हुए बम को डिस्पोज किया गया।

दो घंटे की मॉक ड्रिल

एयरपोर्ट सिक्योरिटी को देखते हुए मंडे मॉक ड्रिल किया। जिसके तहत सुबह 10 सिक्योरिटीज एजेंसीज को जानकारी मिली कि टूव्हीलर में बम रखा गया है। सूचना मिलते ही सिक्योरिटीज एजेंसियां मौके पर पहुंची। कैंपस को खाली कराया गया। जिसमें एयरपोर्ट अधिकारी व सीआईएसफ फोर्स, लोकल पुलिस व बीडीएस बम डिस्पोजल स्क्वॉयड द्वारा कार्रवाई की गई। मॉक ड्रिल सुबह 10 से दोहपर 12 बजे तक जारी रही। इसके लिए एयरपोर्ट के अंदर व बाहर दोनों कैंपस का यूज किया गया। इस कार्रवाई के दौरान एयरपोर्ट पर ही फोर्स की ब्रीफिंग की गई। कि अगर फ्यूचर में कोई आपात स्थिति आए तो कैसे रेस्क्यू किया जाए।