देहरादून(ब्यूरो)। विधानसभा में भाजपा के पास दो-तिहाई बहुमत के मद्देनजर विपक्ष ने प्रत्याशी उतारने की हिम्मत नहीं जुटाई। चुनाव के लिए दाखिल एकमात्र भाजपा प्रत्याशी के नामांकन पत्र की बुधवार को जांच होगी। तीन जून को दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी का समय है। सब कुछ सही रहने पर इसी दिन डॉ। सैनी के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी जाएगी। राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया 24 मई से शुरू हुई और मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था। दो दिन पहले भाजपा ने इस सीट के लिए रुड़की निवासी शिक्षाविद् डॉ। कल्पना सैनी को प्रत्याशी घोषित किया, जो अन्य पिछड़ा वर्ग से आती हैं।

पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री पृथ्वी सिंह विकसित की पुत्री डॉ। सैनी वर्तमान में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष हैं। वह लंबे समय तक गांधी महिला शिल्प इंटर कॉलेज रुड़की की प्राचार्य रहीं। उन्होंने हरिद्वार भाजपा के जिलाध्यक्ष समेत अन्य पदों पर भी कार्य किया। भाजपा प्रत्याशी डॉ। सैनी मंगलवार को रुड़की से यहां बलवीर रोड स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय पहंुची। इस दौरान उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं व पार्टी विधायकों से मुलाकात की। दोपहर करीब सवा दो बजे वह विधानसभा पहंुची। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें नामांकन की शपथ दिलाई।

ये बने प्रस्तावक
भाजपा प्रत्याशी के नामांकन पत्र के दो सेट में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व सुबोध उनियाल, विधायक राजकुमार पोरी, सुरेश चौहान, दुर्गेश्वरलाल व बीआर टम्टा प्रस्तावक बने। नामांकन के अन्य दो सेट में पूर्व मंत्री बंशीधर भगत, विधायक अनिल नौटियाल, आदेश चौहान, खजानदास, सविता कपूर, उमेश शर्मा काऊ व सहदेव सिंह पुंडीर ने यह भूमिका निभाई।