- कांवली रोड पर सिंगल लेन पुल बना मुसीबत
- पुल पर लगातार जाम के चलते परेशान है लोग

देहरादून (ब्यूरो) लोग लगातार जाम से परेशान हैं। स्थानीय लोग ही नहीं शहर के अन्य हिस्सों से आने-जाने वाले लोगों को भी जाम का सामना करना पड़ता है। ंिबंदाल पुल पर बना ये पुल वर्तमान ट्रैफिक को नहीं झेल पा रहा है। लगातार जाम के बावजूद इसका शासन-प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया है। हालांकि पूछने पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि पुल के निर्माण के लिए फिलहाल कोई योजना नहीं है। पब्लिक को हो रही परेशानी को देखते हुए पुल निर्माण को एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जाएगा।

पीक ऑवर में निकलना मुश्किल
इस मार्ग पर सबसे ज्यादा जाम की स्थिति सुबह 8 से 11 बजे तक और शाम 4 बजे से 9 बजे तक रहती है। सुबह स्कूली बच्चों के वाहन भी कई बार जाम में फंसे रहते हैं। सुबह ऑफिस के दौरान भी यहां पर लोगों को जाम के लिए समय देना पड़ता है। कांवली मार्ग शहर का सबसे व्यस्ततम मार्ग है। ये मार्ग सहारनपुर चौक, बल्लीवाला, जीएमएस रोड, पटेल नगर, चकराता रोड समेत कई इलाकों की रोड से इंटरकनेक्ट है।

व्यापारी भी परेशान
पुल पर लगने वाले जाम कई बार आधा किमी। तक लग जाता है। पुल से सहारनपुर रोड की तरफ सड़क चौड़ी होने से इधर थोड़ा राहत रहती है, लेकिन दूसरी ओर बल्लीवाला तक जाम लग जाता है। बल्लीवाला की तरफ रोड थोड़ा संकरी है। इससे व्यापारी भी खासे प्रभावित हैं। दुकानों के बाहर लगातार जाम से यहां खरीदारी करने के लोग रुकते नहीं है। व्यापारियों का कहना है कि उनके द्वारा इस संंबंध में कई बार जिला प्रशासन, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी से गुहार लगाई है, लेकिन आज तक पुल का मामला जस का तस बना हुआ है।

डबल लेन की है जरूरत
बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए लोगों का कहना है कि इस पुल को डबल लेन बनाया जाना चाहिए या फिर इतनी ही चौड़ाई का एक दूसरा पुल बनाया जाए, ताकि यहां पर ट्रैफिक निर्बाध गति से चलता रहे। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि परेशानी वास्तव में है। डबल लेन पुल का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। विभाग का यह भी कहना है जगह की कमी के चलते इस पुल की जगह इतनी ही चौड़ाई का दूसरा पुल भी बनाया जा सकता है, इसके लिए जल्द सर्वे किया जाएगा।

खुड़बुड़ा चौक पर भी जाम की समस्या
कांवली रोड पर सहारनपुर चौक से निकलते ही थोड़ी ही दूर चढ़ाई पर खुड़बुड़ा चौक है। इस चौक पर भी अधिकांश समय जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां से एक सड़क खुड़बुड़ा और दूसरी पटेलनगर की ओर जाती है। चारों तरह से वाहन आने पर भी ज्यादातर समय जाम देखने को मिलता है।


व्यापारी और आमजन दोनों परेशान
गोविंदगढ़ चौक पर विंदाल पुल का जाम व्यापार में भी आड़े आ रहा है। अधिकांश समय यहां पर जाम रहने व्यापार प्रभावित हो रहा है। यहां पर बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए डबल लेन पुल बनना जरूरी है।
अमित कुमार, स्थानीय व्यापारी

बिंदाल पुल बहुत संकरा है, जिससे कांवली रोड पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस संबंध में डीएम से भी कई बार मांग की गई, लेकिन आज तक कार्रवाई जस की तस है।
इंद्रेश अरोड़ा, सोशल एक्टिविस्ट

इस जाम की समस्या से स्थानीय लोग खासे परेशान हैं। बच्चों को स्कूल छोडऩे के दौरान हम कई बार जाम में फंस जाते हैं। जाम की वजह से कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
सागर सिंह, स्थानीय निवासी

कांवली रोड चौड़ीकरण बहुत जरूरी है। भविष्य में ट्रैफिक और ज्यादा बढऩे के आसार हैं। ऐसे में पुल के साथ-साथ रोड के विस्तारीकरण की कार्ययोजना बनाई जाए, ताकि लोगों को जाम से छुटकारा मिल सके।
संजय कोठारी, स्थानीय निवासी

कांवली रोड के चौड़ीकरण का काम फिलहाल लंबित है। ंिबंदाल पुल के डबल लेन को लेकर एस्टीमेट बनाया जा रहा है, जिसे स्वीकृति के लिए शीघ्र शासन को भेजा जाएगा।
एमएस नेगी, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी, निर्माण खंड, देहरादून
dehradun@inext.co.in