देहरादून,(ब्यूरो): दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के फन फिटनेस और मस्ती से भरपूर इवेंट बॉइक्थॉन सीजन -16 का आयोजन आगामी 29 सितंबर को पुलिस लाइन में होगा। इस दिन संडे है, लिहाजा छुट्टी के दिन इस इवेंट में शामिल होकर आप पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे सकते हैं। इवेंट में शामिल होने के लिए लगातार लोग रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। साथ ही साइकिलिंग की लगातार प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। जिससे इस इवेंट का पार्ट बन सकें। ध्यान रखें अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो रजिस्ट्रेशन कराने के लिए देरी न करें। रजिस्ट्रेशन समय से कराएं और इस इवेंट का हिस्सा बनें।

मिलेगी शानदार किट

बाइकथॉन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 200 रुपए रखी गई है। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको एक किट दी जाएगी, जिसमें दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकथॉन की टी-शर्ट और कैप भी शामिल होगी। इसी को पहनकर आपको रैली में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा।

लकी ड्रॉ जीतने का मिलेगा मौका

हर साल की तरह इस साल भी लकी ड्रॉ निकाला जाएगा, जिसमें विनर्स को आकर्षक उपहार मिलेंगे। जिसके लिए फार्म में ही एक कूपन मिलेगा। जो इवेंट वाले दिन पार्टीसिपेंट्स को भरकर ड्रॉप बॉक्स में डालना होगा। विनर का ऐलान इवेंट के दौरान किया जाएगा। अपना कूपन संभाल कर रखें।

हमारे सहयोगी

-प्रेजेंट्स ओमनी जेल

-सपोर्टेट बाई-एवन साइकिल

एन एसोसिएशन विद - रालको टायर व मसूरी देहरादून डेंवलपमेंट अथॉरिटी

ये भी हैं पार्टनर

-बेवरेज पार्टनर - सुविधा सुपर मार्केट

-हैल्थकेयर पार्टनर - मैक्स हॉस्पिटल

-रिफ्रेशमेंट पार्टनर - आनन्दम स्वीट्स व चाचाश्री एजेंसी

-को-स्पॉन्सर - ईएडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन, डीपीसी डायग्नॉस्टिक्स पैथलॉजी लैब, इंडियन ऑयल, जीटीएस कार रेंटल, हिल फाउंडेशन स्कूल

यहां मिलेंगे रजिस्टेशन फॉर्म

- न्यू नरुला साइकिल वक्र्स, दर्शनलाल चौक

- खन्ना साइकिल जीएमएस रोड अपोजिट रोहन मोटर्स

- तनेजा साइकिल टर्नर रोड

- नरुला साइकिल, इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति के पास, घंटाघर

- शिवाय कम्युनिकेशन, सहारनपुर चौक

यहां होगा आयोजन

29 सितंबर को सुबह 6:30 पर पुलिस लाइन रेसकोर्स से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। जिसमें सैकड़ों साइकिल प्रेमी शिरकत करेंगे।

हर उम्र और वर्ग के लोग होंगे शामिल

बाइकथॉन सीजन-16 में शामिल होने के लिए बच्चों से लेकर बड़ों तक में जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि साइकिलिंग उनके जीवन का अहम हिस्सा है। इसके अलावा कई बड़े साइकिलिंग ग्रुप इस इवेंट में शािमल हो रहे हैं, जिनके मेंबर्स कई दिन पहले से ही तैयारियों में जुट गए हैं। ताकि पूरे उत्साह के साथ इस इवेंट में हिस्सा ले सकें।

साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। साइकिल चलाने से शरीर मजबूत बनाता है। यह वजन कम करने में मदद करता है। हार्ट की सेहत दुरस्त होती है। इसके साथ ही मानसिक तनाव कम करने में साइकिलिंग सबसे बेहतर है। : -

डॉ। प्रमोद कुमार पाल, डीपीसी डायग्नॉस्टिक्स प्रा। लि.

अपनी हेल्थ के साथ-साथ हमें अपने एनवायरमेंट का भी ख्याल रखना चाहिए। यही मैसेज बाइकथॉन से मिलता है। इस तरह के इवेंट हमें मोटीवेट करते हैं। यह मोटीवेशन लाइफ में न्यूनेस और हैप्पी एलिमेंट लाने में हेल्पफुल हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इस इवेंट में सभी को पार्टिसिपेट करना चाहिए.-:

- ओंकार सिंह पाहवा, चेयरमैन एंड एमडी, एवन साइकिल

dehradun@inext.co.in