- लिंक रोड्स पर रोड सेफ्टी की जिम्मेदारी है बाइक स्क्वॉयड पर
- ट्रैफिक रूल तोड़ा तो पकड़े जाएंगे, किया जाएगा चालान
देहरादून, 21 जुलाई (ब्यूरो)। दून में बढ़ते हादसे और रफ ड्राइविंग को देखते हुए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने बाइक स्क्वॉयड का गठन किया गया था। मकसद रोड सेफ्टी को पुख्ता करना था। दरअसल मेन रोड्स के अलावा गली-मोहल्लों की लिंक रोड्स पर ट्रैफिक रूल्स का वॉयलेशन जमकर होता है। ज्यादातर मामलों में टू-व्हीलर चलाने वाले वॉयलेशन करते हैैं। वे बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, स्पीडिंग, रफ ड्राइविंग करते देखे जाते हैैं। ये हादसों का कारण बनता है। वहीं फोर व्हीलर सवार सीट बेल्ट नहीं लगाते, गलत पार्किंग करते हैैं। इन सबकी खबर बाइक स्क्वॉयड लेती है और चालान करती है।
बाइक स्क्वॉयड पर एक नजर
- 31 टीमें की गई थीं तैनात।
- दून संभाग में 15 टीमें।
- रोड सेफ्टी को देखते हुए गठन।
- हर बाइक पर ट्रांसपोर्ट एसआई, कॉन्स्टेबल।
- गल्ली-मोहल्लों में करती है चैकिंग।
- चालान के साथ वीडियो भी।
कहां कितने चालान
सब रीजन -बाइक स्क्वॉयड- कुल चालान
देहरादून - 4 - 1600
हरिद्वार - 4 - 2775
ऋषिकेश - 4 - 1609
रूड़की - 2 - 1103
विकासनगर - 1 - 410
कुल - 15 - 7497
अरबन मोबिलिटी प्लान के तहत गठन
बाइक स्क्वॉयड टीम की ओर से क्षेत्र में घटने वाली दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करना है। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा के बारे में जनता को जागरूक करना व सहयोग प्रदान करना है। देहरादून में बाइक स्क्वॉयड को अरबन मोबिलिटी प्लान के अंतर्गत यातायात व्यवस्था में सुधार संबंधित कार्यवाही में भी लगाया गया है।
-------------------
3 महीने पहले परिवहन विभाग की ओर से बाइक स्क्वॉयड का गठन किया गया था। इसके बाद लगातार टीम अलग-अलग एरिया में कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही भविष्य में बाइक स्क्वॉयड को और अधिक अपडेट किया जाएगा। ताकि, ट्रैफिक रूल्स का वॉयलेशन रुके।
शैलेश तिवारी, आरटीओ एन्फोर्समेंट
dehradun@inext.co.in