- मियांवाला में खुला बिजली का उप खंड कार्यालय
- अब 10 किमी। दूर आराघर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे

देहरादून, ब्यूरो: अब क्षेत्र में उन्हें बिजली से संबंधित सभी सुविधाएं मिलेंगी। फिलहाल अस्थाई तौर पर विद्युत सब स्टेशन मियांवाला में बिजली का नया उप खंड कार्यालय खुल गया है, जहां पर बिजली के नये कनेक्शन और बिजली बिलों को जमा करने समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह जगह क्षेत्र के लिए सेंटर प्लेस है। अब बिजली से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी को उपभोक्ता मियांवाला में खुले नये बिजली दफ्तर में कंपलेंट करा सकते हैं। उन्होंने अब बार-बार आराघर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बाद में जगह मिलने पर कार्यालय को विधिवत शिफ्ट किया जाएगा।

नये दफ्तर में 30 हजार उपभोक्ता
आराघर से मियांवाला में करीब 24 हजार बिजली उपभोक्ता शिफ्ट हुए हैं। अब तक ये उपभोक्ता हर छोटी-बड़ी शिकायत को लेकर 10 किमी। दूर आराघर पहुंचते थे। दूरी अधिक होने की वजह से लोग आराघर में जाने से बचते थे। लेकिन अब क्षेत्र में बिजली दफ्तर खुलने के बाद लोगों की भागदौड़ बच जाएगी। वह समय पर अपनी कंपलेंट दर्ज करा सकेंगे। इसके अलावा 6 हजार उपभोक्ताओं को आईटी पार्क उप खंड कार्यालय से शिफ्ट किया गया।

आराघर का लोड हुआ कम
बिजली के उप खंड कार्यालय आराघर पर उपभोक्ताओं का काफी लोड था। बड़ा एरिया होने के साथ ही इस दफ्तर पर 50 हजार से अधिक उपभोक्ता थे, लेकिन मियांवाला में नया एसडीओ कार्यालय खुलने के बाद आराघर में काफी का बोझ काफी कम हो गया। आराघर से चौबीस हजार उपभोक्ता मियांवाला ट्रांसफर हो गए।
मियांवाला में बिजली दफ्तर खोलने का स्वागत है। हमें आराघर की लंबी दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी, लेकिन उपभोक्ताओं का समय पर काम हो जाए, तभी इसकी सार्थकता है।
प्रमोद कपरूवाण शास्त्री, बालावाला
यह अच्छी बात है कि क्षेत्र में बिजली कार्यालय खुल गया है। बिजली बिल ठीक कराने के लिए आराघर नहीं जाना पड़ेगा। नजदीक होने पर बिजली बिल समय पर जमा हो सकेगा।
करण महर, नकरौंदा
क्षेत्र के लोग लंबे समय से मियांवाला में बिजली दफ्तर खोलने की मांग कर रहे थे। सरकार से मांग है कि बिजली दफ्तर में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
द्वारिका प्रसाद मैंदोली, मियांवाला
जगह नहीं मिलने पर फिलहाल उप खंड कार्यालय को मियांवाला बिजली घर में खोला गया है। काम विधिवत रूप से शुरू किया गया है। उपभोक्ताओं की हर समस्या का समय पर निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा।
राजपाल कोली, एसडीओ, मियांवाला