देहरादून (ब्यूरो)। सिटी में कई इलाके संकरी सड़कें व बढ़ते वाहनों के दबाव को दिन ब दिन झेलने में नाकाम हो रहे हैं। स्थिति ये है कि न केवल वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं, बल्कि, आम लोगों को चौराहे और बॉटलनेक पार करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये स्थिति पिछले एक-दो नहीं, बल्कि कई वर्षों से चली आ रही है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे चौराहों और बॉटलनेक इलाकों का चिन्हीकरण कर विभागों से कॉर्डिनेशन बनाना शुरू कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने बकायदा शहर के 17 चौराहों व बॉटलनेक का चिन्हीकरण शुरू कर दिया है। फिलहाल, शुरूआती चरण में 5 चौराहों को चिन्हित कर लिया गया है। इसके लिए पब्लिक यूटिलिटी से जुड़े डिपार्टमेंट का भी सहयोग लिया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से पत्राचार भी कर दिया गया है। जिस पर विभागों की ओर से सहमति भी मिलनी शुरू हो गई है।
शुरुआत तहसील चौक एरिया से होगी
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक सबसे बड़ी दिक्कत तहसील चौक से लेकर द्रोण होटल के बीच आ रही है। जहां पर सड़कों के दोनों ओर दुकानदारों ने सड़क से लेकर फुटपाथ तक अतिक्रमण किया हुआ है। हालांकि, इस पर पहले भी कई बार अभियान चलाए जा चुके हैं। लेकिन, अब बार पुलिस से लेकर एमडीडीए, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी व जिला प्रशासन आपसी समन्वय से इस समस्या से निजात दिलाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। माना जा रहा है कि ट्रैफिक की समस्या के लिए जिन इलाकों से अतिक्रमण हटेगा, उन इलाकों में लगातार पाक्षिक या महीनेवार दोबारा अभियान चलेगा। जिससे दोबारा अतिक्रमण न हो पाए और लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सके। ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि सड़की चौड़ी नहीं की जा सकती हैं, लेकिन, सड़कों पर मौजूद टै्रफिक में व्यवधान डालने वाली बाधाओं का हल ढूंढ़ा जा सकता है। बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाए जाने से पहले व्यापारियों से भी सहयोग की अपील की जाएगी। एसपी ट्रैफिक के मुताबिक विभागों की ओर से भी लगातार सहयोग मिल रहा है।
ये बॉटलनेक पर हो चुका है मंथन
-दून हॉस्पिटल चौक
-प्रिंस चौक
-बिंदाल चौक
-तहसील चौक
-रेलवे स्टेशन गेट
बॉटलनेक की वजह
-सड़कों पर मौजूद बिजली की खंबे।
-पुलिस बूथ
-अव्यवस्थित डिवाइडर
-डिस्प्ले बोर्ड
-अतिक्रमण