- दीवाली पर पिटकुल ने 132 केवी सब स्टेशन पुरुकुल में लगाया 40 एमवीए ट्रांसफार्मर
- मसूरी समेत दून की आधी आबादी को फायदा, लो वोल्टेज, ओवर लोडिंग की समस्या खत्म

देहरादून, ब्यूरो: इस ट्रांसफार्मर के लगने से यूपीसीएल के करीब 8 सब स्टेशनों की करीब 4 लाख से अधिक की आबादी लाभान्वित होगी। दून के सबसे पॉश राजपुर के साथ ही आधे दून की पावर सप्लाई में बड़ा सुधार होगा। इन क्षेत्रों में बिजली लाइनों की ओवर लोडिंग, ट्रिपिंग के साथ ही लो वोल्टेज की समस्या तकरीबन समाप्त हो जाएगी। दरअसल इस क्षेत्र में पब्लिक लंबे समय से लॉ वोल्टेज की मार झेल रही थी, लेकिन दीवाली फेस्टिवल के बाद पब्लिक को इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

लो वोल्टेज की समस्या होगी खत्म
पिटकुल के नव नियुक्त एमडी पीसी ध्यानी ने कार्यभार संभालते ही ट्रांसमिशन सिस्टम को मजबूत करने की दिशा में तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले दीपावली के त्योहार को देखते 132 केवी सब स्टेशन पुरकुल में 40 एमवीए ट्रंासफार्मर की स्थापना की है। दून के सबसे बड़े पॉश इलाके राजपुर के साथ ही पुरुकुल, अनारवाला, आईटी पार्क, सहस्रधारा समेत कई इलाकों में लाइन ट्रिपिंग, ओवर लोडिंग और लो वोल्टेज को देखते हुए इस सब स्टेशन में करीब 4.25 करोड़ की कीमत का 40 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जबकि और 20 एमवीए के ट्रांसफार्मर पहले से वर्किंग में है। इससे विद्युत आपूर्ति में बड़े सुधार की उम्मीद है। ट्रांसफार्मर लगने के बाद क्षेत्र की बिजली सिस्टम में काफी सुधार होने की उम्मीद है।

ये 8 सब स्टेशन होंगे लाभान्वित
- राजपुर
- अनारवाला
- आईटी पार्क
- सहस्रधारा
- दिलाराम चौक
- दून कैंट
- मसूरी
- क्यारकूली

दीवाली पर नहीं पड़ेगा खलल
पिटकुल के एमडी पीसी ध्यानी ने दीपावली त्योहार पर निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए 400केवी, 220 केवी और 132 केवी सब स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान एमडी ने सब स्टेशनों पर अतिरिक्त व्यवस्था के तहत कार्मिकों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं, ताकि दीपावली पर किसी तरह से का व्यवधान न हो। उपभोक्ताओं को निर्बाध और पूरी वोल्टेज के साथ के बिजली उपलब्ध हो सके।

एमडी ने किया ट्रांसमिशन लाइनों का इंस्पेक्शन
फेस्टिवल सीजन पर पहाड़ी क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था चाक-चौबंद रखने लिए पिटकुल के एमडी पीसी ध्यानी ने गढ़वाल क्षेत्र की ट्रांसमिशन लाइनों का भी इंस्पेक्शन किया। 400 केवी श्रीनगर, 132 केवी सिमली और 66 केवी कर्णप्रयाग और जोशीमठ सब स्टेशनों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पारेषण तंत्र की 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

दून की बिजली व्यवस्था को और सुदृढ बनाने के लिए 132 केवी पुरकुल में 40 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। इससे मसूरी समेत दून के बड़े एरिया की बिजली समस्या दूर होगी। जल्द ही दूसरे क्षेत्रों में ट्रांसमिशन सिस्टम को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।
पीसी ध्यानी, एमडी, पिटकुल
dehradun@inext.co.in