- दीपावली त्योहार पर भी वाटर क्राइसिस से जूझ रहे दून के कई इलाके

देहरादून, ब्यूरो: कुछ इलाकों में पब्लिक अपने संसाधनों से प्यास बुझा रही है, तो कई जगहों पर जल संस्थान टैंकरों से पानी की सप्लाई कर रहा है। रोजाना जल संस्थान के दफ्तरों में दर्ज हो रही दर्जनों शिकायतें इस बात की तस्दीक कर रही है।

पानी की 500 शिकायतें पेंडिंग
जल संस्थान के शिकायती टोल फ्री नंबर पर 20 अक्टूबर तक पानी और सीवर की 500 से अधिक शिकायतें लंबित चल रही हैं। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि किस तरह पब्लिक वाटर क्राइसिस को फेस कर रही है। विभाग का आलम है कि वह सुनने को राजी नहीं है, जिस कारण पब्लिक को पेयजल की परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है।

ये है अधिक संकटग्रस्त क्षेत्र
आईटी पार्क
कुल्हान
कृषाली गांव
कैनाल रोड
कंडोली
कुल्हान मान सिंह
नागल गांव।

त्योहार पर भी पानी को तरसे
दीपावली का त्योहार नजदीक है, लेकिन दून के अधिकांश इलाके पानी के लिए जूझ रहे हैं। प्रभावित लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी जल संस्थान शिकायतों का संज्ञान नहीं ले रहा है। जल संस्थान के शिकायती टोल फ्री नंबर पर कई समस्याएं अप्रैल-मई से पेंडिंग पड़ी हुई है। इससे साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि अधिकारी किस तरह बेपरवाह बने हुए हैं।

कैनाल रोड इलाके में लंबे समय से पानी नहीं आ रहा है। जल संस्थान कभी-कभी ही पानी का टैंकर भेजता है, बाकी दिनों में हम खुद ही पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करके काम चला रहे हैं। लगातार शिकायत के बाद भी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
रमेश चमोली, कैनाल रोड

हमारी पानी की शिकायत बहुत पुरानी है। क्षेत्र में नाम मात्र के लिए पानी आता है। लो प्रेशर की लगातार समस्या बनी हुई है। पेयजल किल्लत का असर हमारी दिनचर्या पर पड़ रहा है। बच्चों को स्कूल जाने तक के लिए कई बार घर में पानी नहीं रहता है।
अमित असवाल, सहस्रधारा रोड

दीपावली का त्योहार नजदीक है, लेकिन हमारे घरों में पानी नहीं है। हम त्योहार कैसे मनाएंगे। कम से कम त्योहारी सीजन में पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जाना चाहिए। हम लंबे समय से स्वयं के पैसों से टैंकर मंगाकर पानी की पूर्ति कर रहे हैं।
गीता जोरावर, कृषाली चौक

जब हम लगातार पानी के पूरे बिल दे रहे हैं, तो हमें पर्याप्त पानी क्यों नहीं दिया जा रहा है। जल संस्थान के खिलाफ हम उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज करेंगे। यह उपभोक्ताओं का शोषण है। जल्द पानी की आपूर्ति नियमित नहीं की गई, तो हम पानी के बिल नहीं देंगे।
महफूज, नागल
सहस्रधारा क्षेत्र में कुछ दिनों से सड़क चौड़ीकरण के चलते बिजली पोलों की शिफ्टिंग की जा रही है। दिनभर बिजली कटौती से ट्यूबवैल नहीं चल पा रहे हैं। पोल शिफ्टिंग का काम पूरा होते ही नियमित रूप से पानी की आपूर्ति सुचारू की जाएगी।
मोनिका वर्मा (एक्सईएन), जल संस्थान, देहरादून
dehradun@inext.co.in