देहरादून ब्यूरो। बीते 25 अप्रैल को यूनियन बैंक शाखा प्रबन्धक नगर निगम देहरादून नगर कोतवाली थाने में अपने की बैंक शाखा के कर्मचारी निशांत सडाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। उनका कहना था कि निशांत सडाना वर्ष 2015 से 2021 तक इसी शाखा में सहायक प्रबन्धक के पद तैनात था। इस दौरान उसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बैंक में एक महिला कस्टमर के 40 लाख रुपये के फिक्स डिपाजिट को धोखाधड़ी कर अपनी पत्नी और अन्य लोगों के खातों में ट्रांसफर कर रकम का गबन किया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले की जांच के दौरान आरोपी निशांत सडाना के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिल गये। इसके आधार पर पहली मई को पुलिस ने उसेे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फिलहाल हल्द्वानी में सहायक प्रबन्धक के रूप में तैनात है और सस्पेंड चल रहा है।
कैसिनो की लत से बर्बाद हुआ
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताा कि उसे ऑनलाइन कैसिनों तीन पत्ती खेल की लत है। इस लत में उसने अपना और अपने परिवार के पास जो भी नकद धनराशि थी उसे बर्बाद कर दिया। पैसा न रहने पर उसने अपने बैंक की एक महिला खाताधारक के खाते से फिक्स डिपाजिट किये गये 40 लाख रुपये धोखे से अपनी पत्नी और अन्य पहचान वालों के खातों में ट्रांसफर कर दिये। आरोपी के अनुसार इस पूरी रकम को भी उसने कैसिनों में उड़ा दिया है।