-मसूरी-दिल्ली रूट की बसों का संचालन 30 जून बाद होने की उम्मीद
- यात्रा सीजन में बसों की कमी से परेशान, कैसे करें मसूरी का दीदार
देहरादून, 4 मई (ब्यूरो):
कुछ ऐसी ही परेशानियां पर्यटन नगरी मसूरी में सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि यहां उत्तराखंड रोडवेज की दो बसें सड़क के किनारे खराब होने के कारण खड़ी हो गई हैं। ये बसें मसूरी से दिल्ली रूट पर चलने वाली थीं। लेकिन, अचानक खराबी आने के कारण इन बसों का संचालन नहीं हो पाया। जबकि, लंबे समय से ये बसें मसूरी से रात 8 बजे दिल्ली के लिए चला करती थीं। यही वजह है कि इन बसों पर्यटकों व यात्रियों का भरोसा बना हुआ था। लेकिन, अचानक रोक देने के कारण पर्यटक व यात्री अब मायूस हैं। यहां तक कि इन बसों का संचालन न होने के कारण मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, नागेन्द्र उनियाल, अतुल अग्रवाल व सलीम अहमद ने आंदोलन तक की धमकी दी है।
बसें कर चुकी हैं अपनी मियाद पूरी
बताया जा रहा है कि रोडवेज में कई बसें अपनी मियाद पूरी कर चुकी हैं। जिस कारण वे आए दिन खराब होकर सड़क पर खड़ी हो जा रही हैं। खास बात ये है कि इन खस्ताहाल बसों के कारण यात्रियों की सुरक्षा का भी सवाल खड़ा हो रहा है। लेकिन, उत्तराखंड रोडवेज प्रशासन नई बसें आने की बात कह कर बसों के मुद्दे को लगातार हल्के में ले रहा है। रोडवेज सूत्रों की मानें तो केवल मसूरी-दिल्ली रूट की ही नहीं, मसूरी-दून चलने वाली कई बसें जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं। कई बार वे भी ऑन रूट धोखा दे देती हैं। इधर, ये भी बताया जा रहा है कि दून के ट्रांसपोर्टनगर स्थित वर्कशॉप में लगातार तीन दिनों से बारिश होने के कारण तकनीकी रूप से खराब बसों की मेनटीनेंस नहीं हो पाई। जिस वजह से मसूरी-दून रूट की बसें मसूरी में ही सड़क पर ही खड़ी हो गई।
::मसूरी-दून रूट पर चलने वाली बसों पर एक नजर::
-कुल बसों की संख्या 18
-रोजाना इन बसों की होती हैं 60-70 ट्रिप
-फेस्टिवल पर रोज लगते हैं 100-120 ट्रिप
-एक बस एवरेज लगाती हैं करीब 4 ट्रिप
कई रूट की बसें बंद
रोडवेज ने बसों की खराबी व कमी के कारण कई रूट की बसें का संचालन रोक दिया है। वहां की बसें दूसरे रूट पर संचालित की जा रही हैं। इनमें पुरोला, लैंसडाउन, वाणधार, हापला जैसे रूट्स शामिल हैं।
100 नई बसों की डिमांड, अब तक अता-पता नहीं
रोडवेज प्रशासन के मुताबिक 100 नई बसों की डिमांड की गई है। लेकिन, ये बसें कब तक पहुंच पाएंगी, खुद रोडवेज को पता नहीं। जबकि, इन बसों की डिमांड लंबे समय से की जा रही है।
मसूरी-दिल्ली रूट की बसें 30 जून तक नहीं चलेंगी
मसूरी-दिल्ली रूट पर शाम 8 बजे चलने वाली 30 जून तक शुरू हो पाएंगी। बताया जा रहा है कि मंगाई गई बसें 15 जून तक आ पाएंगी। रोडवेज ने इसके लिए 20 प्राइवेट हायर करने का फैसला लिया है। जिस पर सहमति बन रही है।
---
वर्जन:::
बसों की खराबी व अन्य दिक्कतों को लेकर अब तक रोडवेज प्रशासन के पास किसी भी पर्यटक व यात्री की कोई शिकायत नहीं आई है। ऐेसी समस्या सामने आने के बाद शॉर्टआउट कर दी जाएगी। बसों की डिमांड पर प्रतिपूर्ति की जा रही है।-दीपक जैन, जीएम-संचालन, उत्तराखंड रोडवेज।