अभियान रोड सेफ्टी वीक

-पुलिस लाइन में रोड सेफ्टी के समापन अवसर पर कई ट्रैफिक वॉलिंटियर्स को भी किया गया पुरस्कृत

देहरादून: इस दौरान पुलिस के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान पूरे सप्ताह पुलिस प्रशासन की ओर से किए गए प्रयासों की लोगों को जानकारी दी गई। जबकि, लोगों से अपील की गई कि सड़क पर रोड एक्सीडेंंट्स से बचने के लिए वाहन चलाते वक्त विशेष सावधानियां बरती जाए।

पब्लिक अवेयरनेस पर जोर
डीआईजीक्र/एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने अपने संबोधन में बताया कि गत वर्षों की तर्ज पर इस वर्ष भी रोड सेफ्टी वीक का आयोजन आयोजन 11 से 17 जनवरी 2023 किया गया। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से 11 से 17 जनवरी तक स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहा है। इस पहल का उद्देश्य सभी के हित में सुरक्षित सड़कों की आवश्यकता का प्रचार-प्रसार करना है। दून पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान, आम जनता के बीच जाकर सड़क सुरक्षा को लेकर पब्लिक अवेयरनेस पर जोर दिया गया। इस दौरान सभी हितधारकों को सड़क पर चलते समय दूसरों की सुरक्षा के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए भी प्रेरित किया गया।

रोड सेफ्टी वीक का रखा लेखा-जोखा
-सड़क सुरक्षा सप्ताह में ट्रैफिक नियमों के लिए निकाली गई बाइक रैली।
-निर्धारित तिथियों के अनुसार नुक्कड़ नाटक व एनसीसी रैली का भी आयोजन।
-बनावटी यमराज के जरिए भी लोगों में अवेयरनेेस कार्यक्रम किया संचालित
-ट्रैफिक पुलिस की ओर से एनआईवीएच इंस्टीट्यूट के सुझाव प्राप्त किए गए
-स्मार्ट सिटी के वीएमडी के जरिए रोड सेफ्टी के मैसेज प्रचारित किए गए
-सिनेमा हॉलों में फिल्म शुरु व इंटरवल के बीच वीडियो मैसेज पहुंचाया गया।

बेहतर कार्य के लिए ईनाम
बताया गया कि दून पुलिस की ओर से प्रयास किए गए कि सड़क संबंधी नियमों व कानूनों के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी मुहैया कराई जाए। इस दौरान डीआईजीक्र/एसएसपी दून ने रोड सेफ्टी वीक में बेहतर काम करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया गया। इनमें कैलाश हॉस्पिटल के डायरेक्टर पवन शर्मा, इसी अस्पताल के डॉ। आलोक सूध, सिनर्जी अस्पताल के डा सुधीर के सिंह, एनआईईपीवीडी के प्रोग्रामिंग प्रोड्यूसर चेतना गोला, गगन आहूवालिया ट्रैफिक वॉलिंटियर्स, मौ। ताजिम ट्रैफिक वॉलिंटियर्स, इंसपेक्टर प्रदीप कुमार, हितेश कुमार, इंसपेक्टर सीपीयू नरेश भोर्याल, एसआई संजीव त्यागी, प्रकाश चन्द्र, कुंवर नेगी, हेड कांस्टेबल कुलदीप, कांस्टेबल जसवीर, पंकज, रवि कुमार, महिला कांस्टेबल रेशमा व होम गार्ड कुंवर सिंह बिष्ट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ट्रैफिक पुलिस की मदद को हाथ बढ़ाने की अपील
ट्रैफिक डायरेक्टर मुख्तार मोहसिन ने बताया कि रोड सेफ्टी ऐसा विषय हो गया है, जिसको एक सप्ताह के भीतर व एक माह में क्रियान्वित करना सहज नहीं रह गया है। रोड एक्सीडेंट के सर्वे के अनुसार देश में सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट्स से मौत हो रही हैं। सड़क परिवहन मंत्रालय का टारगेट है कि वर्ष 2030 तक पूरे देश में रोड एक्सीडेंट्स को जीरो करना है। अपील की कि ट्रैफिक पुलिस को तिराहे व चौराहे पर ड्यूटी करते समय उनका मनोबल बढाने में मदद करने को आगे आएं।

जागरुकता रैली तक सीमित रहा आरटीओ
रोड सेफ्टी वीक के तहत अबकी बार आरटीओ की ओर से महज औपचारिकताएं नजर आईं। इसी क्रम में ट्यूजडे को रोड सेफ्टी पर दोपहिया व कार रैली का आयोजन किया गया। रैली को सचिव व आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी की ओर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उप परिवहन आयुक्त राजीव मेहरा, आरटीओ शैलेश तिवारी आदि मौजूद रहे। सचिव परिवहन ने सभी से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की अपील की। रैली आरटीओ ऑफिस से लेकर परेड ग्राउंड, दिलाराज चौक होते हुए वापस पहुंची। जिसमें वाहन डीलर्स, मोटर ड्राइविंग स्कूल व परिवहन यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।