देहरादून (ब्यूरो) इन दिनों ऑटोमोबाइल कंपनियां ग्राहकों को विशेष ऑफर दे रही हैैं। कई शोरूम में पहले से बुकिंग कराने पर स्क्रैच कार्ड, लकी ड्रॉ से लेकर छूट के ऑफर भी दिये जा रहे हैैं। ऐसे में ये अट्रैक्टिव ऑफर्स लोगों को भा रहे हैैं और वे जमकर एडवांस बुकिंग करा रहे हैैं।
धनतेरस तक उठेगा बाजार
नवरात्र में व्हीकल की खरीदारी को शुभ माना जाता है। इसलिए शोरूम में इसकी तैयारी रहती है। सिटी में टू व्हीलर समेत फोर व्हीलर के 34 से अधिक शोरूम हैं। सिटी में 2 हजार से अधिक टू व्हीलर व 4 सौ से अधिक फोर व्हीलर की बिक्री हो चुकी है। ऑटोमोबाइल शोरूम ओनर्स धनतेरस तक इस बार अच्छे बाजार की उम्मीद जता रहे हैं। धनतेरस तक के लिए टूव्हीलर्स की करीब 7 हजार यूनिट्स की बिक्री का अनुमान है। दून में रोहन मोटर्स, मारुति, टाटा, होंडा, हीरो, रेनॉ, जीप, यामाहा, टीवीएस के शोरूम में कस्टमर की अधिक भीड़ उमड़ रही है। ऑटोमोबाइल मार्केट कोविड के बाद अब लगभग उबर चुका है। साल दर साल सेल पर्चेज में इजाफा हो रहा है। पितृ पक्ष में ही वाहनों की बुकिंग शुरू हो चुकी है जो आगे धनतेरस तक जारी रहेगी।
इलेक्टि्रक वाहनों की भी डिमांड
ऑटोमोबाइल व्यापारियों के अनुसार इस वर्ष पितृ पक्ष में ही वाहनों की बुकिंग मिलने लगी है। इन दिनों सबसे ज्यादा इलेक्टि्रक व सीएनजी वाहनों की बुकिंग के लिए ऑर्डर मिल रहे हैं। इनमें इलेक्टि्रक टू-व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर तक शामिल हैैं।