देहरादून(ब्यूरो) घटना मंगलवार शाम करीब 6 बजे दून-सहारनपुर हाईवे पर पटेलनगर स्थित बॉबी किचन रेस्तरां के बाहर हुई। व्यापारियों ने पुलिस को बताया कि बॉबी किचन के बाहर एसजीआरआर यूनिवर्सिटी की यूनिफॉर्म में एक छात्रा का किसी युवक से विवाद हो रहा था। कुछ देर बाद दोनों बॉबी किचन रेस्तरां में चले गए और कुछ देर बाद झगड़ते हुए फिर बाहर आए। आरोप है कि इसी दौरान युवक ने छात्रा को सड़क पर गिरा दिया और पिस्टल की नाल छात्रा के मुंह में डाल दी। इसके बाद उसने तीन बार फायर की कोशिश की, लेकिन पिस्टल लॉक होने के कारण फायर नहीं हुआ। इसी दौरान कुछ व्यापारियों ने युवक को काबू किया और पिस्टल छीन ली। आरोपी की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और हाईवे पर जाम लग गया। निरंजनपुर सब्जी मंडी से लालपुल-पटेलनगर-सहारनपुर चौक तक सड़क के दोनों तरफ वाहन जाम में फंस गए। जाम खुलवाने में पुलिस को करीब एक घंटे का समय लगा।
पुलिस ने लिया हिरासत में
सूचना पर पटेलनगर बाजार चौकी प्रभारी सनोज कुमार पुलिस टीम समेत मौके पर पहुंचे और भीड़ के चंगुल से आरोपी युवक को छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। पिटाई के कारण आरोपी बेसुध था, जिसे पुलिस ने दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी का नाम कपिलदीप ङ्क्षसह निवासी ग्राम-सोंधिया जिला-खगडिय़ा (बिहार) बताया। आरोपी रेलवे में ग्रुप-डी कर्मचारी है और दून में तैनात है। पीडि़त छात्रा रिचा निवासी सरइया जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) ने पटेलनगर थाने में आरोपी के विरुद्ध जान से मारने का प्रयास करने का केस दर्ज कराया है। आरोपी यहां रेलवे कॉलोनी लक्खीबाग में रहता है, जबकि छात्रा अपनी सहेली के साथ पटेलनगर में किराये पर रह रही है।
काफी वक्त से कर रहा था परेशान
पुलिस पूछताछ में रिचा ने बताया कि वह एसजीआरआर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई कर रही है। आरोपी कपिलदीप उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था, जिसके कारण वह अपनी पिछले दिनों दून से वापस बिहार चली गई। अब परीक्षा के कारण वह वापिस दून आई थी, लेकिन इसकी सूचना आरोपी को मिल गई। इसके बाद आरोपी फिर उसे परेशान करने लगा। सोमवार को वह यूनिवर्सिटी से कमरे पर लौट रही थी, तभी आरोपी ने उसका रास्ता रोक लिया। छात्रा ने बताया कि उसने पूर्व में आरोपी के विरुद्ध लक्खीबाग पुलिस चौकी में दो बार शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।