देहरादून (ब्यूरो)। थाना डोईवाला पुलिस को सूचना मिली थी कि संपेरा बस्ती भानियावाला में बाहर से कुछ लोग आये हैं और ये लोग नशे के तस्कर हो सकते हैं। सूचना मिलने के बाद डोईवाला पुलिस सुबह 5 बजे संपेरा बस्ती पहुंच गई और बस्ती को चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद एक-एक घर की तलाशी शुरू की। सुबह उजाला होने से पहले ही पुलिस का आया देख लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस दौरान करीब 100 घरों में रह रहे 300 लोगों की तलाशी लेकर उनसे पूछताछ की। घरों में आये मेहमानों से भी पुलिस ने पूछताछ की।

5 लोगों को हिरासत में लिया
इस दौरान पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए थाने ले गई। थाना डोईवाला एसएचओ राजेश शाह के अनुसार थाने लाये गये सभी लोग संपेरा बस्ती में मेहमान थे। संदेह के आधार पर उन्हें थाने लाया गया था। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस 10 ऐसे वाहनों को भी थाने लाई थी, जिनके मालिक गाड़ी के कागजात नहीं दिखा पाये थे। बाद से गाडिय़ों को कागजात दिखा दिये गये। सभी गाडिय़ां भी थाने से रिलीज कर दी गई।

तीन थानों की पुलिस थी तैनात
पुलिस के अनुसार संपेरा बस्ती को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। पहले भी इस बस्ती में आपराधिक मामले सामने आते रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने बस्ती की तलाशी लेने का फैसला किया था। तलाशी के लिए सुबह 5 बजे का समय इसलिए चुना गया, ताकि सभी लोग घरों पर मिल सकें। यह एक बड़ी कार्रवाई थी और ज्यादा पुलिस बल की जरूरत थी। ऐसे में थाना डोईवाला के अलावा थाना रानीपोखरी और थाना ऋषिकेश पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया। बस्ती के चारों ओर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। पुलिस को आशंका थी कि यदि बस्ती में कोई नशा तस्कर या अन्य संदिग्ध व्यक्ति होगा तो पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास करेगा। इसे बाद पुलिस ने सघन तलाशी अभियान शुरू किया। हर घर में पुलिस ने चेकिंग की और घर में रह रहे लोगों से पूछताछ भी की। 5 बाहर के लोग बस्ती में मिले। पूछताछ में पता चला कि वे सभी मेहमान थे और नशा तस्करी या अन्य किसी मामले में संलिप्त नहीं हैं। पुलिस ने लोगों के घरों में खड़े वाहनों के कागजात भी चेक किये। 10 वाहन मालिक कागजात नहीं दिखा पाये। पुलिस ने इस सभी वाहनों को कब्जे में ले लिया। हालांकि बाद में सभी के कागज दिखा दिये गये। पुलिस के अनुसार तलाशी के दौरान बस्ती में कोई संदिग्ध व्यक्ति या कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला।