देहरादून (ब्यूरो) कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार भट्ट ने बताया कि पोषण के बारे में जागरूक करने के लिए एक मल्टीमीडिया वैन चलाई जा रही है। जिसका उद्घाटन उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ। गीता खन्ना ने हरी झंडी दिखाकर किया। बताया, वैन के जरिये वीडियो संदेश दिखाए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रचार साहित्य भी बांटा जा रहा है। युवा भवन में तीन दिन तक हो रहे कार्यक्रम में लोकसभा सांसद अजय भट्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडेय, विधायक शिव अरोड़ा, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सुरेश भट्ट, डीएम, सीडीओ सहित वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य को आमंत्रित किया गया है।

कार्मिकों को भी सम्मानित करेंगी
स्पीकर कई प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को सम्मानित करने के साथ ही गोद भराई और पोषण पर अच्छा काम कर रहे कार्मिकों को सम्मानित भी करेंगी। केंद्रीय संचार ब्यूरो की श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने बताया कि तीनों दिन स्वास्थ्य विभाग कि तरफ से हेल्थ और पोषण कैंप लग रहे हैं। विषय विशेषज्ञ पोषण पर विशेष व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम संयोजक डॉ। दीपा जोशी ने बताया कि तीनों दिन शानदार कल्चर प्रोग्राम्स के माध्यम से लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया जाएगा। वर्ष 2018 से शुरू हुए पोषण माह का सातवां संस्करण है। इस साल के पोषण माह की थीम सुपोषित किशोरी, सशक्त नारी है।

dehradun@inext.co.in