देहरादून (ब्यूरो)। बीते 5 मई को हरभजवाला, मेहूंवाला निवासी राधा कृष्ण नैनवाल थाना पटेलनगर में शिकायत की थी कि शाम 4 बजे वे और उनके पिता एसबीआई की शिमला बाईपास शाखा से 10 लाख रुपये निकालकर ले जा रहे थे कि अचानक एक युवक उनके पास आया और उसने उनके व उनके पिता की आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर नकदी लूट लिया। शोर मचाने पर कई लोग उसके पीछे भागे तो 3 लाख रुपये लेकर, बाकी वहीं छोड़कर भाग गया।
225 सीसीटीवी कैमरे खंगाले
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों को गठन किया, घटनास्थल और उसके 225 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध की पहचान करने में सफलता पा ली और आखिरकार घटना को अंजाम देने वाले सत्येंद्र जाट पुत्र राजकुमार निवासी जोजू खुर्द भिवानी हरियाणा को सिंह गेस्ट हाउस कुतुब विहार, द्वारका, थाना सावला दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 45000 रुपये, शिकायतकर्ता की चेक बुक और अन्य सामग्री बरामद की गई।
आर्मी का जवान निकला लुटेरा
पूछताछ में आरोपी सत्येन्द्र जाट ने बताया कि वह आर्मी में है और बरेली में पोस्टेड है। कुछ दिन पहले वह एक युवक को आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर देहरादून लेकर आया था। उसे आईएमए देहरादून का गेट भी दिखाया था। वह आईपीएल में सट्टा लगाने है और अब तक 40 लाख रुपये हार चुका है। 5 मई को उसने शिमला बाईपास से जो 3 लाख रुपये लूटे थे, उनमें से 2.5 लाख ऐप के जरिये आईपीएल सट्टे में लगा दिये हैं और 5 हजार रुपये खर्च कर दिये हैं। लूट के बाद वह देहरादून से सीधे दिल्ली आ गया था और यहां द्वारका में एक गेस्ट हाउस किराये पर लेकर रह रहा था।