देहरादून,(ब्यूरो): मानसून सीजन में डेंगू कंट्रोल के लिए प्रशासन ने महाअभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। खासकर डेंगू रोकथाम के कार्यों की जमीं पर निगरानी के लिए जिला स्तर के अफसरों को जिाम्मा सौंपा गया है। डीएम सोनिका ने 33 अफसरों को निगरानी के लिए अलग-अलग वार्ड अलॉट किए गए हैं। ये अधिकारी नियंत्रण कार्यों की डेली रिपोर्ट डीएम को उपलब्ध कराएंगे।

सैटरडे को डीएम ने जारी किए आदेश
डीएम के अनुसार सैटरडे को इस बावत आदेश जारी कर दिया गया है। जिसके तहत डेंगू नियंत्रण महाअभियान के दौरान हर आशा वर्कर्स, आशा फैसिलिटेटर, कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर, नगर निगम सैनेट्री सुपरवाइजर, डेंगू वाङ्क्षलटियर अपने निर्धारित क्षेत्रों में रोज 50 घरों में डेंगू कंट्रेाल की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। विजिट के दौरान हर कार्मिक लार्वा पनपने वाले संवेदनशील क्षेत्रों में सफाई करवाएंगे। इसके अलवा स्थानीय लोगों को इसके लिए अवेयर भी करेंगे। जिन स्थानों से पानी नहीं हटवाया जा सकता, उन स्थानों पर लार्वीसाइड का छिड़काव करना होगा।

dehradun@inext.co.in