देहरादून, (ब्यूरो): दून अब सिर्फ उत्तराखंड की राजधानी नहीं, बल्कि एक ऐसा डेस्टिनेशन बनता जा रहा है जहां हर किसी के लिए कुछ खास है। चाहे आप एडवेंचर के दीवाने हों, नेचर लवर हों या बस शांति से कुछ दिन बिताना चाहते हों दून में यह सब मौजूद है। यहां की ताजगी भरी हवा और सुकून का माहौल टूरिस्ट्स को दूर-दूर से खींच लाता है। खासकर वो लोग जो शहर की भागदौड़ से दूर, नेचर के बीच कुछ दिन बिताना चाहते हैं।
सिर्फ रिसर्च नहीं, टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी
फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) एक रिसर्च सेंटर होने के साथ-साथ टूरिस्ट्स के बीच भी काफी मशहूर है। यहां की शानदार ऐतिहासिक बिल्डिंग और गार्डन कई फिल्मों की शूटिंग की वजह से भी फेमस हैं। यहां आकर आपको नेचर के बारे में काफी कुछ जानने और देखने को मिलेगा।
ट्रैकिंग और कैंपिंग का मजा
राजाजी नेशनल पार्क और आसपास के जंगलों में ट्रैकिंग और कैंपिंग करने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है। एडवेंचर लवर को ये जगह खूब पसंद भी आता है, मसूरी के पास अब पैराग्लाइडिंग और बंजी जंपिंग जैसी एक्टिविटीज भी होने लगी हैं, जो एडवेंचर स्पोट्र्स के दीवानों के लिए परफेक्ट हैं। मसूरी की झीलों पर पैराग्लाइडिंग करने से झील की खूबसूरती को बड़ी ऊंचाई से देखने का शानदार मौका मिलता है। इसके आलावा पुरे साल यहां का मौसम भी लोगों को बेहद पसंद आता है।
बदल रहा टूरिज्म ट्रेंड
पहले लोग दून सिर्फ धार्मिक यात्रा या हिल स्टेशन घूमने के मकसद से यहां आते थे, लेकिन अब यहां का टूरिच्म ट्रेंड बदल चुका है। आजकल लोग आराम करने के साथ-साथ नए एक्सपीरियंस की तलाश में यहां आते हैं। कोरोना के बाद दून में वर्क फ्रॉम हिल्स का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। बड़े शहरों के प्रोफेशनल्स अब दून आकर काम भी कर रहे हैं और साथ में नेचर का मजा भी ले रहे हैं। यही वजह है की दिन पर दिन ऑफिस ट्रिप का लोगों में क्रेज बढ़ता ही जा रहा है।
इंस्टाग्रामेबल डेस्टिनेशन
आज की यंग जेनरेशन सिर्फ घूमने नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर दिखाने के लिए भी घूमती है। दून की खूबसूरत जगहें और एडवेंचर एक्टिविटीज इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। यही वजह है कि यंगस्टर्स अब दून में घूमने के लिए आते हैं। आंकड़े ये साफ बताते हैैं कि चाहे इंडियन टूरिस्ट हो या फिर फॉरेन से आये हुए टूरिस्ट दोनों ही मामले में दून पहले नंबर पर रह है। पीस के साथ साथ टूरिस्ट कई एक्टिविटीज को भी एन्जॉय करते है।
जनवरी से अगस्त के रिकॉर्ड (2024 ) इंडियन टूरिस्ट
देहरादून - 4164252
मसूरी - 1249813
ऋषिकेश - 805543
सहस्त्रधारा - 465134
गुच्चुपानी -200512
जनवरी से अगस्त के रिकॉर्ड (2024) फॉरेनर्स
देहरादून - 18037
मसूरी - 1723
ऋषिकेश - 2997
दून के कुछ फेमस स्पॉट्स
बुद्धा टेंपल
टपकेश्वर
सहस्रधारा
मालसी डियर पार्क
राजा जी नेशनल पार्क
रॉबर्स केव (गुच्चू पानी)
शिखर फॉल
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का क्रेज
बात करें नेचर की तो दून वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के लिए भी एक बेहतर प्लेस साबित होता है। उत्तराखंड में 710 से ज्यादा यानी कि पूरे देश में पाए जाने वाले बड्र्स स्पीशीज का 50 प्रतिशत अकेले उत्तराखंड में पाया जाता है। इसका में मेन कारण यह है कि हरिद्वार से लेकर दून में 43 तरह के जंगल और जलाशय मौजूद हैं। और सारी चीजें वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स को अपनी ओर अट्रैक्ट करते है।
dehradun@inext.co.in