- इंदिरा मार्केट रि-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के विरोध में उतरी व्यापारी, विरोध के बीच 15 दुकानें तोड़ी
देहरादून, ब्यूरो: इस बस अड्डे से बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं। नई पीढ़ी को भले ही इसकी जानकारी नहीं होगी, लेकिन पुराने रहवासी इस अड्डे को कभी नहीं भूला सकते। अंग्रेजी हुकूमत के जमाने में यह बस अड्डा दून में आवाजाही का सबसे बड़ा सेंटर था।
यहां से चलते थे रिक्शा-तांगे
कभी जमाने में इस अड््डे से लोग रिक्शा और तांगे में बैठ कर शहर का सफर करते थे। तब शहर में टेंपो-थ्री व्हीलर इक्का-दुक्का चलते थे। यह अड्डा शहर का केंद्र बिंदु हुआ करता था। यहां से बसें शहर के विभिन्न क्षेत्रों के पुरकुल, राजपुर, प्रेमनगर, डोईवाला, गूलरघाटी, मसूरी और विकासनगर समेत कई स्थानों को संचालित होती थी। बुजुर्ग लोग इस बस अड्डे को नहीं भूल पाएंगे। रोडवेज के इस सिटी बस अड्डे से आज से करीब 20 साल पहले तक सिटी बसों का संचालन होता था। तब यहां बड़ी चहल पहल रहती थी।
आखिरी निशां भी मिटा दिए
राज्य बनने के बाद शहर की परिवहन सेवाएं निजी हाथों में जाने से ये बस अड्डा भी अप्रासंगिक हो गया। नतीजातन, बस अड््डे को बंद कर दिया गया। आज इस बस अड््डे के बाकी निशां भी एमडीडीए की जेसीबी ने यहां स्थित बहुमंजिला इमारत के निर्माण की खातिर मिटा दिए। फ्राइडे का एमडीडीए के जेसीबी ने बस अड़्डे भवन को ढहा दिया। जिसके बाद बस अड्डे की आखिरी निशां भी मिट गई।
इंदिरा मार्केट लेगा आकार
पुराने बस अड््डे से लगे इंदिरा मार्केट को नया स्वरूप देने के लिए एमडीडीए यहां बहुमंजिला काम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। रि-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए रोडवेज के इस अड्डे को सरकार ने एमडीडीए को हस्तांतरित किया है। यह प्रोजेक्ट पिछले 7 साल से लटका है, लेकिन अब तेजी के साथ कार्य शुरू करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
655 दुकानों का होगा निर्माण
इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत 655 दुकानें प्रस्तावित हैं, जिन्हें व्यापारियों को अलॉट किया जाएगा। प्रोजेक्ट में इंदिरा मार्केट के साथ ही पुराने बस अड्डे को भी शामिल किया गया है। इस बहुमंजिले काम्पलेक्स का कंस्ट्रक्शन एरिया 16558 स्क्वॉयर मीटर है।
परियोजना पर खर्च होंगे 242 करोड़
दुकानदारों द्वारा दुकानें खाली न काराने से प्रोजेक्ट का काम शुरू नहीं हो पाया था। व्यापारियों को नोटिस जारी कर दुकानें खाली कराई जा रही है।
मिलेगी 1050 कार पार्किंग की सुविधा
एमडीडीए द्वारा निर्मित किया जा रहा इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में 1050 कार एक साथ पार्क होने की सुविधा मिलेगी। इसके बाद मार्केट में कार से शॉपिंग के लिए जा सकेंगे। वर्तमान में इस मार्केट में दोपहिया वाहन बमुश्किल निकल पाता है।
dehradun@inext.co.in