देहरादून, (ब्यूरो): डीएम सविन बंसल लगातार सक्रिय होकर काम कर रहे हैं। छुट्टी के दिन भी वह जन समस्याओं को लेकर बैठकों में जूझते दिखे। सैटरडे को उन्होंने निर्माण कार्यों की अनुमति मौके पर ही दिए जाने के लिए एक ही टेबल पर निर्णय की व्यवस्था बनाई है, जिससे निर्माण कार्य बाधित न हों और निर्माण के लिए बार-बार सड़क न खोदनी पड़े। डीएम ने पीडब्ल्यूडी के देहरादून क्षेत्र में रोड कटिंग की परमिशन के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट हॉल में संबंधित विभागों के साथ ही कार्यदायी संस्थाओं की बैठक ली। जिन विभागों के अफसर बैठक में होमवर्क करके नहीं पहुंचे थे डीएम ने उन विभागों के सारे काम रोक दिए। कहा कि ऐसे विभागों को मौके पर ही रोड कटिंग की परमिशन दी जाएगी।

अफसरों को लगाई फटकार

कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्यों के लिए खोदी गई सड़क को समय नहीं किया जाता है, जिससे जनमानस को समस्या होती है। बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, जिस पर डीएम ने वार्निंग देते हुए कहा कि अनुमति से अधिक और बिना अनुमति के सड़क कटिंग करने पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बैठक में निर्माण कार्यों के लिए आधी-अधूरी तैयारी से आए पेयजल निगम, ऊर्जा निगम व यूयूएसडीए के अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को फटकार लगाई।

मीटिंग के महत्वपूर्ण बिंदु

- डीएम ने पढाया अफसरों को पाठ, निर्माण कार्य से पूर्व बताना होता है डंपिंग जोन का स्थान

- वर्क टाइम एंड ड्यूरेशन, इंजीनियरिंग की पढाई का है यह बेसिक सबक

- विभाग व कार्यदायी संस्था अपनी मर्जी नहीं डाल सकते कहीं भी मलबा

- अनिश्चितलीन नहीं हो सकती है सड़क खुदान, इससे जनमानस को होती है असुविधा

- निर्माण प्रोजेक्ट्स के लिए सड़क कटिंग की अनुमति के लिए आधी-अधूरी तैयारी के साथ पहुंचे अफसरों को लगाई कड़ी फटकार।

- बिना अनुमति व परमिशन से अधिक समय तक सड़क खोदाई पर होगी अपराधिक कार्यवाही,

- जनता की समस्या व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सख्ती से नियमों का पालन करने के भी दिए निर्देश

dehradun@inext.co.in