मोबाइल टीमें गठित, किसी भी आपात स्थिति में मौके पर पहुंचेगी एंबुलेंस
- कॉल सेंटर में लगाई गई है अतिरिक्ट टेक्निकल स्टाफ की ड्यूटी

देहरादून, 23 मार्च (ब्यूरो)।
सैटरडे को इमरजेंसी सेवा 108 के चंदरनगर स्थित ऑफिस में जीएम प्रोजेक्ट अनिल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने होली को देखते हुए 108 एंबुलेंस को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए हैं।
इमरजेंसी से निपटने को तैयार
जीएम प्रोजेक्ट के मुताबिक कर्मचारियों को इमरजेंसी में निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। बताया, होली के दिन संवेदनशील स्थानों पर तैनात एंबुलेंस जाम में न फंसे, इसके लिए भी टेक्नीकल लेवल पर व्यवस्था की गई है। जिससे जाम की पूर्व सूचना दून स्थित सेंट्रल कॉल सेंटर को मिल सके। इस दौरान पुलिस की भी हेल्प ली जाएगी।


::दून में यहां तैनात रहेगी एंबुलेंस::
-सर्वे चौक
-घंटाघर
-जाखन
-रायपुर
-बल्लूपुर चौक
-प्रेमनगर
-विधानसभा
-रेसकोर्स

खुशियों की सवारी भी चलेगी
बताया, इमरजेंसी सेवा 108 के प्रदेश मुख्यालय समेत सभी जिलों में कार्यरत कर्मचारियों का होली का अवकाश निरस्त कर दिया गया है। होली पर सेंट्रल कॉल सेंटर में अधिक फोन कॉल आने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त टेक्नीकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। जीएम प्रोजेक्ट अनिल शर्मा ने बताया कि अन्य दिनों की तर्ज पर होली के दिन भी प्रदेश में खुशियों की सवारी वाहन का संचालन भी किया जाएगा। वहीं, गर्भवती महिलाओं को भी आवश्यकता पडऩे पर अल्ट्रासाउंड जांच के लिए घर से अस्पताल और अस्पताल से वापस घर तक पहुंचाया जाएगा। वर्तमान में प्रदेश में 128 खुशियों की सवारी वाहन का संचालन किया जा रहा है। जनपद देहरादून में 17 वाहन संचालित किए जा रहे हैं।
होली पर मौसम की रहेगी मेहरबानी
होली के दिन मंडे को मौसम साफ रहेगा। पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं हल्के बादल छाये रहने का अनुमान है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। सैटरडे को दून और मसूरी में दोपहर दो बजे तक बादल छाये रहे। दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 29.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
dehradun@inext.co.in