देहरादून (ब्यूरो)। देहरादून के टूरिज्म सेक्टर में एक बड़ा खुलासा यह हुआ है कि देह व्यापार करवाने वाला गैंग लड़कियों को विभिन्न टूरिस्ट प्लेसेज पर भी सप्लाई करता था। देहरादून में एक दिन पहले ही देह व्यापार करवाने वाला एक बड़ा गिरोह पकड़ा गया। इसमें 9 महिलाओं सहित 11 लोग पकड़े गये। गैंग के सरगना का कहना था कि वे बाहर से लड़कियों को बुलाकर विभिन्न टूरिस्ट प्लेसेज पर सप्लाई करते हैं। इससे पहले भी दून में फ्लैट किराये पर लेकर सेक्स रैकेट चलाने वाले कई गिरोहों का पुलिस पर्दाफाश कर चुकी है। इससे यह तो साफ हो ही गया है कि राज्य के टूरिस्ट प्लेसेज पर अय्याशी जमकर हो रही है।
टूरिस्ट प्लेसेज के साथ ही धामों में भी अश्लीलता की कंप्लेन्स आ रही है, हालांकि ऐसी घटनाओं का विरोध भी हो रहा है। अक्टूबर में केदारनाथ धाम में एक ऐसी घटना सामने आ चुकी है, जब अपने साथियों के साथ केदारनाथ पहुंची एक युवती ने अपना जैकेट उतार लिया और वेस्टर्न ड्रेस में फोटो शूट करवाने लगी। इस घटना का तीर्थ पुरोहितों ने विरोध किया। इसे लेकर दोनों पक्षों में खूब गहमा-गहमी हुई। तीर्थ पुरोहितों ने युवती का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इससे धाम में यह हरकत करने वालों की जमकर छीछालेदर भी हुई। जिस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, उससे लगता है राज्य में देह व्यापार होटल से लेकर घरों और फ्लैटों तक में हो रहा है। इसी महीने भीमताल के एक होटल में एक महिला के साथ ठहरे सरकारी विभाग के एक बाबू की मौत हो गई। यह घटना बताती है कि होटल में रूम देते समय यह जानने की कोशिश नहीं की गई कि वे होटल में क्यों रुके। इससे पहले देहरादून में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।
होटलों को किराये के फ्लैट के अलावा कई लोग घरों में भी लोग देह व्यापार के अड्डे चला रहे हैं। ऊधमसिंह नगर कि नानकमत्ता में सामने आई। एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग यूनिट ने एक घर में छापा मारकर मां और बेटी को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया। यहां तीन अन्य महिलाएं और तीन पुरुषों को भी आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया।
देहरादून सहित राज्यभर में पंचकर्मा के नाम पर खोले गये स्पा सेंटर में देह व्यापार के बड़े अड्डे बन रहे हैं। दून पुलिस में पिछले महीनों में ऐसे कुछ सेंटर्स पर छापा मारकर देह व्यापार के आरोप में कुछ गिरफ्तारियां भी की हैं। खास बात यह है कि राज्य में स्पा सेंटर्स खोलने को लेकर कोई नियम ही लागू नहीं हैं।
dehradun@inext.co.in