देहरादून (ब्यूरो) एनएचएम डायरेक्टर के अनुसार कैंपेन के दौरान बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल दी जाएगी। अंतर विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए राज्य के सभी सरकारी, निजी स्कूलों समेत आंगनबाड़ी सेंटर्स में बच्चों को दवा खिलाई जाएगी। सभी पेरेंट्स से अपील करते हुए कहा कि वे इस महत्वपूर्ण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें। ये भी सुनिश्चित किया जाए कि उनके बच्चे कृमि मुक्ति दवाई अवश्य लें। ये कैंपेन स्टेट के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को दी जाने वाली कृमि मुक्ति दवाई सेफ है। इस दौरान हेल्थ डायरेक्टर डा। एनएस तोमर, निदेशक एनएचएम डा। मनु जैन निदेशक, डा। अर्चना ओझा, डा। उमा रावत, डा। कुलकर्णी गैरोला, तरुण चमोला आदि मौजूद रहे।
स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद
मिशन डायरेक्टर के अनुसार कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में बाधा उत्पन्न कर सकता है। इसके परिणामस्वरूप बच्चों में कुपोषण, एनीमिया और अन्य हेल्थ संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। कृमि मुक्ति दवाई के नियमित सेवन से बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता में ग्रोथ होती है। जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास सुचारू रूप से होता है।
dehradun@inext.co.in