देहरादून (ब्यूरो)। दून सिटी का पिछले 20 वर्षों में कई गुना विस्तार हो चुका है, लेकिन सिटी में अब भी एयर पॉल्यूशन मैजरमेंट के केवल तीन स्टेशन हैं। इनमें एक स्टेशन आईएसबीटी, एक क्लॉक टावर और एक रायपुर रोड पर है। पिछले कई सालों से स्टेशन बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही है, लेकिन पॉल्यूशन पर नजर रखने के तमाम दावों के बाद भी अब तक ऐसा नहीं हो पाया है।

जनवरी-फरवरी में राहत
सिटी के तीनों एयर पॉल्यूशन मेजरमेंट स्टेशनों के आंकड़े बताते हैं कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष साल के पहले दो महीनों में कमी दर्ज की गई है। उत्तराखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से इस वर्ष जनवरी और फरवरी के महीनों के एयर पॉल्यूशन का कंपाइल डेटा जारी किया गया है। यह डेटा बताता है कि इस साल इन दो महीनों में स्थितियों में मामूली सुधार दर्ज किया गया है।

पीएम-10 और पीएम 2.5 में कमी
इस वर्ष जनवरी और फरवरी के महीने में पिछले वर्ष इन्हीं दो महीनों की तुलना में पीएम-10 और पीएम-2.5 की मात्रा में कुछ कमी आई है। जनवरी 2021 में क्लॉक टावर पर पीएम-10 का एवरेज 173.27 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रही, जबकि 2022 में 140.21 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रही। क्लॉक टावर पर पिछले साल जनवरी में पीएम-2.5 की मात्रा 100.29 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तो इस वर्ष 84.23 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रही। फरवरी के महीने में एयर पॉल्यूशन इस बार पिछले साल के मुकाबले कम रहा। क्लॉक टावर पर पिछले वर्ष फरवरी में पीएम-10 का एवरेज 181.81 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और इस वर्ष 158 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रही। 2021 में यहां फरवरी में पीएम-2.5 की मात्रा 98.09 माइक्रोग्राम जबकि 2022 में 85.66 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया।

रायपुर रोड में भी कम
रायपुर रोड जोन में भी 2022 के जनवरी और फरवरी के महीनों में 2021 के मुकाबले एयर पॉल्यूशन में कमी आई। पिछले वर्ष आईएसबीटी में जनवरी में पीएम-10 की मात्रा जनवरी में 155.34 और फरवरी में 160.65 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर थी। इस वर्ष जनवरी में पीएम-10 की मात्रा 147.38 और फरवरी में 150 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रही। पीएम-2.5 का स्तर पिछले वर्ष जनवरी में 89.95 और फरवरी में 90.97 रहा। इस वर्ष जनवरी में यह स्तर 79.25 और फरवरी में 62.12 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा।

पीएम-10 क्लॉक टावर
ईयर जनवरी फरवरी
2021 173.27 181.81
2022 140.21 158.00

पीएम-2.5 क्लॉक टावर
2021 100.29 98.09
2022 84.23 85.66

पीएम-10 रायपुर रोड
ईयर जनवरी फरवरी
2021 155.34 160.65
2022 147.38 150.00

पीएम-2.5 रायपुर रोड
2021 89.97 90.97
2022 79.25 82.12

पीएम-10 आईएसबीट
ईयर जनवरी फरवरी
2021 179.81 179.91
2022 156.65 159.31

पीएम-2.5 आईएसबीटी
2021 99.74 99.98
2022 83.66 84.22
आंकड़े माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर