देहरादून ब्यूरो। इससे पहले दून में अग्निपथ को लेकर तीन प्रदर्शन हो चुके हैं। सैटरडे को एनएसयूआई और एसएफआई ने अलग-अलग प्रदर्शन किया और पुतला फूंका। ये दोनों प्रदर्शन छात्र संगठनों की ओर से किये गये थे, लिहाजा पुलिस आश्वस्त थी कि इन दोनों प्रदर्शनों में कोई गड़बड़ी होने की ज्यादा संभावना नहीं है। इससे पहले फौज भर्ती के तैयारियां कर रहे युवाओं ने क्लॉक टावर पर प्रदर्शन किया था, लेकिन यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया था।
मंडे के लिए पुलिस चौकस
पुलिस को आशंका है कि कुछ लोग दून में प्रदर्शन कर सकते हैं। हालांकि औपचारिक रूप से किसी संगठन की ओर से इस तरह की कोई कॉल नहीं दी गई है। इस संभावित प्रदर्शन को देखते हुए सिटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस के अनुसार 20 जून को विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों के द्वारा धरना-प्रदर्शन किये जाने के संभावना है। इसे देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से जिले को 10 जोन और 21 सेक्टरो में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में संबंधित क्षेत्राधिकारी और सेक्टर में संबंधित थाना प्रभारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल नियुक्त किया गया है।
पेट्रोलिंग के आदेश
एसएसपी ने सभी जोन और सेक्टर इंचार्ज को अपने-अपने क्षेत्रों में मेन मार्केट, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, महत्वपूर्ण संस्थानों आदि जगहों पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमित रूप से गश्त और पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और पीएसी बल को तैनात की गई है।
युवाओं को अवेयर कर चुकी पुलिस
इससे पहले पुलिस सेना में जाने अथवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवकों को किसी भी तरह के हिंसक प्रदर्शन में हिस्सा न लेने के लिए आगाह कर चुकी है। सैटरडे को पुलिस ने दून के उन सभी मैदानों में जाकर युवाओं को अवेयर किया, जहां युवा तैयारी करते हैं। इसके अलावा विभिन्न कोचिंग इंस्टीट््यूट में जाकर भी युवाओं को किसी भी तरह की हिंसा और तोडफ़ोड़ की गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी गई थी।