देहरादून, (ब्यूरो): मशहूर टूरिस्ट प्लेस मसूरी में ट्रैफिक जाम सबसे बड़ी समस्या है। वीकेंड पर यहां टूरिस्ट घंटों जाम में फंसे रहते हैं। तंग रोड टूरिस्ट्स के बड़े दबाव को नहीं झेल पाती है। इसलिए अब जिला प्रशासन ने मसूरी के ट्रैफिक को शटल सेवा के साथ ही अब सेटेलाइट पार्किंग के जरिए कंट्रोल करने की योजना बना रहा है। एसएसपी अजय सिंह के साथ ट्रैफिक सिस्टम परखने मसूरी पहुंचे डीएम सनि बंसल ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मसूरी में जगह-जगह पर चौड़ी रोड के किनारे सेटेलाइट पार्किंग शुरू की जाएगी। इससे शहर के जाम को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकेगा।
मॉल रोड पर अनुमति के बाद ही एंट्री
शुक्रवार को डीएम सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह मसूरी पहुंचे, जहां उन्होंने मसूरी शहर की यातायात और पार्किंग व्यवस्था को लेकर संयुक्त निरीक्षण किया। डीएम ने भविष्य की जरूरत को देखते हुए सेटेलाइट पार्किंग की दिशा में कार्य योजना पर कार्य करने के निर्देश दिए। मॉल रोड पर अब निर्धारित समय पर ही वाहनों को आवागमन की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए एसडीएम मसूरी को समय सारणी निर्धारित करने के उन्होंने निर्देश दिए।
शटल सेवा में गैप फंडिंग की व्यवस्था प्रशासन करेगा
डीएम ने शटल सेवा संचालन के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के संबंधित अफसरों को निर्देश दिए। शटल सेवा के लिए निर्धारित चार्ज रखने को कहा गया है। कहा कि गैप फंडिंग प्रशासन की ओर से दी जाएगी। टैक्सी यूनियन वाले भी निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते हैं। डीएम ने किंग्रेग पार्किंग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एक सफ्ताह के भीतर पार्किंग व्यवस्था सुचारू करने के साथ ही शौचालय बनाने के भी निर्देश दिए।
टूरिस्ट्स सेफ्टी को लगेंगे कैमरे
डीएम ने हाथीपांव रोड पर निरीक्षण के दौरान पार्किंग की संभावना टटोली। उन्होंने इसके लिए प्रभावी प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। डीएम ने नगर पालिका के अधिकारियों को टोल पर पीओएस मशीन, गोल्फ कार्ड लगाने के भी निर्देश दिए। पर्यटकों की सुरक्षा को सीसीटीवी कैमरे लगाने को भी कहा है। कहा कि इसके लिए धन की कमी नहीं होगी। इस दौरान एसडीएम मसूरी अनामिका, एसएसपी ट्रैफिक मुकेश कुमार, सीओ मसूरी अनुज कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी जितेंद्र कुमार त्रिपाठी, आरटीओ शैलेश तिवारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
अस्पताल में ओटी व आईसीयू मिला बंद
उप जिला चिकत्सालय मसूरी में निरीक्षण के दौरान डीएम को आईसीयू व आर्थो ओटी बंद मिली। जिस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने उपकरण एवं मानव श्रम बढ़ाने की मौके पर ही स्वीकृति देते हुए चिकित्सालय की सभी जरूरी मांगों का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। साथ ही सीएमओ को समन्वय करने के निर्देश दिए। पेशेंट्स को अकारण रेफर करने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने मरीजों की कुशलक्षेम भी पूछी।
निरीक्षण की मुख्य बातें
- मसूरी की व्यवस्था सुधारने सड़क पर उतरे डीएम
- लाइब्रेरी चौक से पिक्चर पैलेस तक पैदल चलकर देखा ट्रैफिक का हाल
- भविष्य की जरूरत को रखते हुए सेटेलाइट पार्किंग के दिए निर्देश
- मॉल रोड पर निर्धारित समय पर ही वाहनों को मिलेगी अनुमति
- टोल पर पीओएस मशीन, गोल्फ कार्ड लगाने के निर्देश, लगेंगे सीसीटवी कैमरे
- डीएम ने चिकित्सालय को 10 लाख कीमत की एनेस्थीसिया ट्राली की मौके पर ही दी क्रय करने की स्वीकृति
- आर्थो ओटी व आईसीयू बंद मिलने पर बिफरे डीएम, जल्द संचालन शुरू करने के दिए निर्देश
- वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को सुनने के लिए मसूरी में संवाद करेंगे अधिकारी
कंप्लेन विद इन वीक में हों सॉल्व
डीएम की अध्यक्षता में नगर पालिका परिसर में जनता दर्शन, जनता दरबार भी लगाया गया। इस दौरान अतिक्रमण, आवारा पशुओं, बंदरों, पार्किंग, ओवर स्पीड, ट्रैफिक, वृद्धावस्था पैंशन और सड़क पर सीवर बहने की 53 शिकायतें मिली, जिसमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष बची शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। वृद्धावस्था पेंशन की शिकायत पर उन्हेांने शिविर लगाने के निर्देेश दिए।dehradun@inext.co.in