देहरादून (ब्यूरो) सौंग डैम ड्रिंकिंग वाटर प्रोजेक्ट दून को भविष्य की पेयजल आपूर्ति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट माना जा रहा है। इस परियोजना के निर्माण से देहरादून शहर एवं आस-पास के अन्य एरियाज के लिए 150 मिलियन लीटर डेली (एमएलडी) करीब 1.75 क्यूमेक पीने का पानी मिलेगा। खास बात यह है कि दून तक पहुंचने वाला यह पानी मोटर के थ्रो नहीं बल्कि ग्रविटी के जरिए आएगा। इस पर कोई भी बिजली खर्च नहीं होगी।
2500 करोड़ से बनेगा डैम
बहुप्रतीक्षित सौंग प्रोजेक्ट पर 2491.96 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। यह डैम केंद्र सरकार की वित्तीय सहयोग से बनेगा। परियोजना का निर्माण अगले 5 वर्ष में पूरा किया जाना है।
14 किमी होगी लंबाई
सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि परियोजना को चरणों में बनाया जाना है। पहले चरण में 2069.64 करोड़ से डैम का निर्माण किया जाना है, जिसकी ऊंचाई 130.60 मीटर और लंबाई 14.70 किमी। होगी। जल संवाहक प्रणाली (डब्ल्यूसीएस) का निर्माण सिंचाई विभाग के उपक्रम उत्तराखंड परियोजना विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड करेगा।
85 किमी लंबी डिस्ट्रिब्यूशन लाइन
दूसरे चरण में 422.32 करोड़ की लागत से 85 किमी। लंबी जल वितरण प्रणाली (फीडर मैंस) तैयार होगा। इसमें 150 एमएलडी जल शोधन संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) का निर्माण उत्तराखंड पेयजल निगम करेगा। इससे दून के दो दर्ज से अधिक इलाकों में पीने का पर्याप्त पानी मिलेगा।
127 हेक्टयेर वन भूमि
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि परियोजना के लिए 127.6712 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है। वन भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई अंतिम चरण में है। जल्द ही भूमि हस्तांतरित होने की उम्मीद है। इसके अलावा परियोजना के निर्माण के लिए सभी आवश्यक तकनीकियों की स्वीकृतियां, अन्तर्राज्यीय व अंतर्राष्ट्रीय अनापति, राष्ट्रीय वन्यजीव अनापत्ति व पर्यावरणीय स्वीकृति मिल चुकी है।
4 गांवों का होगा पुनर्वास
सौंग डैम प्रोजेक्ट के निर्माण से 10.560 हेक्टेयर निजी भूमि की जरूरत है। इससे 4 गांव प्रभावित है, जिन्हें आस-पास विस्थापित करने करने की प्रक्रिया चल रही है। दो-तीन जगह पर भूमि भी चिन्हित कर ली गई है। प्रभावित गांव में दून का प्लेड गांव और टिहरी जिले के ग्वाली डांडा चक सौंदणा, घुडसालगांव व रगडगांव शामिल हैं। इन चारों गांवों के 344 परिवारों को प्रभावित श्रेणी में चिन्हित किया गया है।
परियोजना पर एक नजर
2500
करोड़ में होगा प्रोजेक्ट पर कुल खर्च
2070
करोड़ में होगा डैम का निर्माण
422
करोड़ में बनेगी वाटर स्कीम
344
परिवार परियोजना से प्रभावित
14
किमी। डैम की लंबाई
130
मीटर हाइट
85
किमी।लंबी वाटर स्कीम
150
एमएलडी मिलेगा दून को पीने का पानी
पर्यावरणीय क्लियरेंस मिलने पर बहुप्रतीक्षित सौंग डैम का निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया भी आखिरी दौर में है। उम्मीद है कि जल्द से जल्द डैम का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
- सतपाल महाराज, सिंचाई मंत्री
dehradun@inext.co.in