-भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के पूरे हुए पचास साल
-संगठन के सभी सदस्य रुड़की निगम के प्रांगण पहुंचे
-इस दौरान मोटरसाइकिल जागरूकता रैली निकाली गई
ROORKEE(JNN) : भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज की ओर से संगठन के पचास वर्ष पूरे होने पर कार्यकर्ताओं की ओर से एक मोटरसाइकिल जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार पहुंचकर डीएम को संबोधित एक ज्ञापन दिया। रविवार को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रुड़की नगर निगम के प्रांगण में एकत्र हुए।
हरी झंडी दिखाई
यहां चरण दास पुजारी एवं संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राकेश चिनालिया ने यहां पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन की उपलब्धियों के बारे में बताया। इसके उपरांत उन्होंने मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। यह मोटरसाइकिल रैली में सवार पदाधिकारियों ने हरिद्वार पहुंचकर डीएम को संबोधित एक ज्ञापन दिया, जिसमें उन्होंने वाल्मीकि समाज के लिए पृथक आरक्षण की व्यवस्था किये जाने, सफाई कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति करने एवं ठेकेदारी प्रथा को समाप्त किये जाने की मांग उठाई। इस मौके पर इंद्रेश सौदाई, सोहन सिंह, राजेश चिनालिया, मनोज पिवाल, विनोद सौदाई, मोनू, संदीप चिनालिया, विपिन, ब्रिजेश घाघट, संजय रविन्द्र, संजीव वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।