देहरादून(ब्यूरो)। दरअसल, इस बार सरकार ने चारधाम यात्रा के चलते हेली सेवा के लिए पहले ही हेली कंपनियों व हेली टिकट की बुकिंग की मंजूरी दे दी है। 4 अप्रैल से टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। दो दिनों में ट्यूजडे देर शाम तक 3501 टिकटों की एडवांस बुकिंग पूरी हो चुकी है। जिनके जरिए 14995 सवारियां हेली से यात्रा पूरी कर पाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 6 मई को दर्शनों के लिए खुल रहे हैं। इसके लिए हेली सेवा की शुरुआत गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से संचालित की जा रही है।
जीएमवीएन को बुकिंग का जिम्मा
कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य होने के बाद इस बार चारधाम यात्रा को बड़े स्तर पर संचालित करने के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण(यूकाडा) की ओर से पहले से ही तैयारियां पूरी की ली गई हैं। इस बार भी हेली सेवा की ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सचिव टूरिज्म व सिविल एविएशन दिलीप जावलकर ने कहा कि देश दुनिया से आने वाले तीर्थ यात्री जीएमवीएन की वेबसाइट द्धद्गद्यद्बह्यद्गह्म्1द्बष्द्गह्य.ह्वद्म.द्दश1.द्बठ्ठ पर हेली सेवा की एडवांस बुकिंग की जा सकती है। तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
dehradun@inext.co.in