देहरादून, (ब्यूरो): खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग फेस्टिव सीजन को देखते हुए प्रदेशभर में मिलावटखोरों के खिलाफ स्पेशल कैंपेन चलाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को टीमें गठित करने के निर्देश दे दिये गये हैं। खासकर देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर व नैनीताल जिलों में खाद्य पदार्थों की ज्यादा सैंपलिंग के लिए कहा गया है। इसके अलावा फूड व मिल्क प्रोडक्ट्स की क्वालिटी को लेकर बड़े पैमाने पर अवयेरनेस कैंपेन भी चलाया जाएगा।

10 दिन की समय सीमा तय

चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने मंगलवार को एफडीए ऑडिटोरियम में समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने फेस्टिव सीजन को देखते हुए खाद्य संरक्षा उपायुक्त के नेतृत्व में गढ़वाल व कुमाऊं मंडल में मिलावटखोरों के खिलाफ सघन अभियान चलाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। कहा, आगामी 10 दिन तक सभी जिलों में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिये कड़े कदम उठाये जाएंगे। इसके लिये बाकायदा टीमों का गठन कर अधिक से अधिक सैम्पलिंग करने को कहा गया है। जिससे बाजार में मिलावटी खाद्य सामग्री पहुंचने से रोकी जा सके।

ये जिले रडार पर

-देहरादून

-नैनीताल

-यूएसनगर

-हरिद्वार

निदेशालय से होगी मॉनिटरिंग

मंत्री ने निर्देश दिए कि अभियान के तहत देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपद पर विशेष फोकस रखा जाएगा। जिसकी मॉनिटिरिंग हर दिन निदेशालय स्तर पर की जायेगी। कहा, सीमावर्ती राज्यों से अवैध रूप से बड़ी मात्रा में नकली खाद्य पदार्थों व मिल्क प्रोडक्ट्स की सप्लाई को रोकने के लिये सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस के साथ सघन चेंकिंग अभियान चलाकर नकली उत्पादों को नष्ट किया जाय।

कॉलेज, हॉस्टल भी जुड़ेंगे

मिलावटी खाद्य पदार्थों के प्रति लोगों को सचेत करने के लिये प्रदेशभर में बड़े पैमाने पर जनजागरूता अभियान चलाने के लिए कहा है। बैठक में डॉ। रावत ने ईट राइट इंडिया कैम्पेन को प्रदेश में प्रभावी रूप से लागू करने व अभियान से गवर्नमेंट यूनिवर्सिटीज, महाविद्यालयों, रेजिडेंशियल स्कूलों व हॉस्टलों को भी जोडऩे के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर सचिव स्वास्थ्य अनुराधा पाल, डीजी हेल्थ डा। तारा आर्य, अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा ताजबर सिंह, औषधि नियंत्रक हेमंत बिष्ट आदि मौजूद रहे।

ऐसे चलाए गए अभियान

-अप्रैल से सितंबर 2024 तक लिए गए सैंपल--696

-जिनमें से मानकों के विपरीत पाए गए सैंपल --50

-विभाग ने इस अवधि में लिए सर्विलांस सैंपल--1690

-जिनमें से मानकों के अनुरूप नहीं सैंपल ---7

-इनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया।

-दायर वादों के निस्ताराण के बाद रिकवरी रुपए--2537500

सर्टिफिकेशन भी किया गया

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि ईट राइट कैम्पस के तहत कई संस्थानों को जोड़ कर उनका सर्टिफिकेशन किया गया है। जिनमें राज्य सचिवालय देहरादून, जिला कारागार देहरादून, यूपीईएस बिधौली व कंडोलीकैंपस दून तथा नेस्ले इंडिया लि। ऊधमसिंह नगर शामिल है।

dehradun@inext.co.in