- श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं चारों पाठ्यक्रम
- वेबसाइट 222.स्रड्ड1श्चद्दष्शद्यद्यद्गद्दद्ग.द्बठ्ठ पर आनलाइन करें आवेदन
देहरादून, 22 मई (ब्यूरो)। सोमवार से कॉलेज में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा। केआर जैन ने बताया की कॉलेज के सभी पारंपरिक पाठ्यक्रम हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि से संबद्ध रहे हैं। कॉलेज प्रशासन ने छात्रहित में न्यूनतम फीस पर श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि से संबद्ध चार नए व्यावसायिक पाठ्यक्रम पिछले वर्ष शुरू कर दिए थे। पहले ही वर्ष इन चारों पाठ्यक्रमों में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया था।
इस वेबसाइट पर करें आवेदन
स्टूडेंट कॉलेज की वेबसाइट 222.स्रड्ड1श्चद्दष्शद्यद्यद्गद्दद्ग.द्बठ्ठ पर जाकर पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी ले सकते हैं। साथ ही आवेदन भी कर सकते हैं।
यह हंै चार कोर्स
- बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
तीन वर्षीय डिग्री कोर्स है। जिसमें 6 सेमेस्टरों के आधार पर पढ़ाई होगी। इसकी फीस प्रतिवर्ष 20 हजार रुपये है। सीटों की संख्या 60 है।
- बैचलर ऑफ लाइब्रेरी इंफार्मेशन साइंस
यह एक वर्षीय डिग्री कोर्स है। इसमें दो सेमेस्टर के आधार पर पढ़ाई होगी। एक वर्ष की फीस 30 हजार रुपये होगी। अधिकतम 60 सीटों पर ही प्रवेश दिए जाएंगे।
- एमएससी बायोकेमिस्ट्री
विज्ञान वर्ग से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट एमएससी बायोकेमिस्ट्री में प्रवेश के पात्र होंगे। दो वर्षीय परास्नातक पाठ्यक्रम में चार सेमेस्टर होंगे। प्रति वर्ष 40 हजार रुपये फीस है। सीटों की संख्या 25 है।
- एमएससी इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी
विज्ञान वर्ग से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट एमएससी आईटी में प्रवेश के पात्र होंगे। दो वर्षीय परास्नातक पाठ्यक्रम में चार सेमेस्टर में पढ़ाई होगी। एक वर्ष की फीस 30 हजार रुपये है। इसमें 25 सीटें हैं।
-----------------------
कॉलेज की ओर से शुरू किए गए चारों कोर्स वर्तमान समय की आवश्यकताओं को देखते हुए रोजगारपरक हैं। ग्रेजुएशन कोर्स में 120 व पीजी कोर्स में 50 सीटें हैं। इन कोर्स में वार्षिक फीस अन्य प्राइवेट संस्थानों से कम है।
प्रो। शिखा नागलिया, कार्यक्रम समन्वयक डीएवी कॉलेज