-26 जून को मनाए जाने वाले इंटरनेशनल ड्रग डे अगेंस्ट ड्रग अब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग को लेकर पखवाड़े की शुरुआत

देहरादून, 12 जून (ब्यूरो)।

26 जून को मनाए जाने वाले इंटरनेशनल ड्रग डे अगेंस्ट ड्रग अब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग के मौके पर उत्तराखंड एसटीएफ की ओर से 12 से 26 जून तक नशे से आजादी के लिए पब्लिक अवेयरनेस कैंपेन के तहत हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई है। दावा किया गया है कि इस पखवाड़े में युवा वर्ग को ड्रग्स के खिलाफ अवेयर किया जाएगा।


12 से 26 जून तक अवेयरनेस पखवाड़ा
एसएसएपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के मुताबिक हर वर्ष 26 जून को इंटरनेशनल ड्रग डे अगेंस्ट ड्रग अब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में 12 से 26 जून तक ड्रग्स अवयेरनेस पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत पब्लिक आयोजित हो रहे पब्लिक अवेयरनेस पखवाड़ा में मंडे को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, स्पेशल टास्क फोर्स व जनपद दून एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के साथ नारकोटिक्स कंट्रोल केंद्र सरकार की ओर से गांधी पार्क में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसमें स्पेशली युवावर्ग का जीवन बचाने व ड्रग्स से लोगों को इसके प्रति अवेयर किया गया। इस मौके पर बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान के बारें में जानकारी देते हुए प्रभारी एसटीएफ ने लोगों से अपील की कि वे नशे से दूर रहें।

चरस बनाकर करता था सेल
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर पुलिस का अभियान जारी है। संडे को वाहनों की चेकिंग के दौरान वसंत विहार पुलिस ने पीर की माड़ी के पास 118.90 ग्राम स्मैक बरामद किया। आरोपी सलमान पुत्र मुस्तकीम निवासी ब्राह्मणवाला पर एनडीपीएस एक्ट क्े तहत केस दर्ज जेल भेज दिया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पुताई का काम करता है। खुद चरस व स्मैक का शौकीन होने के कारण उसने नशे का व्यापार शुरू किया। उसने पुलिस को बताया कि वह खुद चरस बनाकर चालक व श्रमिकों तक ऊंचे दामों में बेचा करता था। बदले में अपनी जरूरतें पूरी किया करता था। इससे पहले उस पर कई केस भी दर्ज हैं।

dehradun@inext.co.in